30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रोवीसी के घर से लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रोफेसर क्वार्टर नंबर एक में रह रहीं पूर्व प्रोवीसी डॉ पद्माशा झा के घर से चाेरी का मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने विवि थाना में इसका आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने विवि के एक कर्मी पर शक जताया है. साथ ही विवि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रोफेसर क्वार्टर नंबर एक में रह रहीं पूर्व प्रोवीसी डॉ पद्माशा झा के घर से चाेरी का मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने विवि थाना में इसका आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने विवि के एक कर्मी पर शक जताया है. साथ ही विवि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि इससे पहले भी क्वार्टर में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है, जबकि क्वार्टर विवि थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर ही स्थित है. विवि थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
आवेदन में उन्होंने बताया है कि 18 अगस्त की रात क्वार्टर खाली कराने के लिए जब वे पहुंचीं, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है. घर के सामानों को तोड़ा गया है. जिस तरह से चाेरी की गयी है, उससे यह प्रतीत हाेता है कि किसी जानकार व्यक्ति का चोरी में हाथ है. बताया कि टीवी, लैपटाॅप, सीलिंग पंखा, एयरकंडीशनर सहित 15 हजार रुपये नगद, कान की इयरिंग व सिलेंडर सहित अन्य कीमती सामान चोरी हुई है. इससे पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आवास मेरे नाम से अभी भी है.
इंश्योरेंस एजेंट के घर से एक लाख की संपत्ति चोरी: शिवपुरी रोड नंबर दो निवासी इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट कुमार पुष्पमित्र के घर में शुक्रवार की रात एक लाख की चोरी हो गयी. शनिवार की दोपहर जब उनकी पत्नी बैग तलाशने गयी, तो वह खिड़की के बाहर मिला. एजेंट ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें