23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी निकासी के लिए भाड़े पर पंपिग सेट खोज रहा है निगम

मौसम अलर्ट. नगर आयुक्त ने बुलाई आपात बैठक मुजफ्फरपुर : बारिश के बाद स्मार्ट सिटी के गली-मुहल्ला व सड़कों पर लगनेवाले पानी की निकासी के लिए नगर निगम भाड़े पर पंपिंग सेट खोज रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट के बाद गुरुवार की रात नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने आपात बैठक बुलायी. शहर […]

मौसम अलर्ट. नगर आयुक्त ने बुलाई आपात बैठक

मुजफ्फरपुर : बारिश के बाद स्मार्ट सिटी के गली-मुहल्ला व सड़कों पर लगनेवाले पानी की निकासी के लिए नगर निगम भाड़े पर पंपिंग सेट खोज रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट के बाद गुरुवार की रात नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने आपात बैठक बुलायी. शहर के किन इलाकों में पानी लगता है. इसकी जानकारी लेने के बाद बहलखाना प्रभारी को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 20 पंपिंग सेट भाड़ा पर लेने का निर्देश दिया.
इसके अलावा 50 किलोग्राम पाइप, 300 फिट सेक्शन पाइप व 30 पीस फुटवॉल खरीदने का निर्देश दिया. हालांकि, आदेश के 24 घंटे के बाद नगर निगम को भाड़े पर पांच पंपिंग सेट भी नहीं मिल पाया था. बहलखाना प्रभारी शहर में घूम-घूम कर पंपिंग सेट खोजने में लगे हैं. नगर आयुक्त ने डेढ़ दर्जन वरीय पदाधिकारियों एवं संबद्ध कर्मियों के मोबाइल नंबर के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगायी है. मेयर व डिप्टी मेयर ने भी अपने स्तर से नगर आयुक्त को 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
नगर आयुक्त को पत्र लिख डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने कहा कि शहर को तीन भाग में बांट कर कर्मियों की ड्यूटी लगाये. इसके लिए उन्होंने सर्किट हाउस अंचल, जुब्बा सहनी पार्क अंचल व नगर निगम कार्यालय में आवश्यक संसाधन के साथ कर्मियों की ड्यूटी लगाने को कहा है. तीनों अंचल में जिन कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. उन सभी कर्मियों के नंबर को सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया है. निगम ने डिप्टी मेयर के निर्देश के बाद वाहन के साथ इमरजेंसी में अलग-अलग अंचलाें के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
बिना समय की बरबादी किये ट्रेनों के परिचालन का निर्देश : साइक्लोन को लेकर प्रशासनिक अलर्ट के बाद शुक्रवार को स्थानीय रेल प्रशासन ने भी सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. स्टेशन निदेशक जेपी त्रिवेदी शाम चार बजे मीटिंग किये. इस दौरान परिचालन के साथ सिगनल, टेलीफोन, कॉमर्सियल के साथ अन्य सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
स्टेशन डायरेक्टर ने साइक्लोन से होनेवाली समस्या को जिक्र करते हुए सभी विभागीय अधिकारी व कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया. बिना समय की बरबादी किये ट्रेनों के परिचालन जारी रखने को कहा. आरपीएफ व जीआरपी को भी अलर्ट किया. स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि ड्यूटी ऑफ होने पर जब तक दूसरे पाली के कर्मचारी नहीं आ जाते हैं, तब तक ड्यूटी छोड़ नहीं जायेंगे. उन्होंने सतर्कता बरतते हुए सक्रिय रहकर ट्रेनों के परिचालन का निर्देश दिया.
सड़कों से निकला पानी, कीचड़ से चलना मुश्किल
रूक-रूक हो रही लगातार बारिश का असर
मुजफ्फरपुर : तेज आंधी-तूफान के अलर्ट के बीच दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से स्मार्ट सिटी की हालत नारकीय बनी है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहर के निचले इलाके की हैं. वार्ड 41, 42, 44, 37, 30 व इसके आसपास के इलाके के मुहल्लों में कई जगहों पर पानी भरा है. तीनपोखरिया का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. स्थानीय वार्ड पार्षद पति विजय कुमार झा ने नगर निगम से सुपर सकर मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है.
इधर, प्रशासन के अलर्ट के बाद निगम कर्मियों की टीम शुक्रवार को दिनभर जाम नाले को खोल पानी की निकासी में जुटा था. दोपहर बाद तक शहर की कई मुख्य सड़कों से पानी तो निकाल लिया गया, लेकिन कीचड़ के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. सबसे नारकीय हालत अभी भी स्टेशन रोड की है. इधर, भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नगर निगम फरदो नाला की उड़ाही जेसीबी से कराने में जुटा है.
गोलाबांध रोड, पंकज मार्केट रोड, चर्च रोड, हाजी कॉलोनी रोड, चंद्रलोक चौक, नया टोला में अब भी घुटना भर पानी जमा है. इन जगहों पर घराें व दुकानों में भी पानी घुसा है. बेला और सदर थाना की हालत भी काफी दयनीय हो गयी है. यहां जलजमाव के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है. मेयर व डिप्टी मेयर ने शहर के अलग-अलग इलाके में भ्रमण कर पानी निकासी की लगातार कोशिश कर रहे हैं. सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस्लामपुर रोड, धर्मशाला चौक, मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड में सेक्शन से सुबह के समय पानी निकाल गया. रेलवे ट्रैक के नीचे से गुजरे कटही पुल के नाले की भी सफाई की गयी है.
इस कारण दोपहर से पहले ही अधिकतर इलाकों से पानी निकल गया. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर सभी अचंलों में गठित टीम अपने इलाकों में जलजमाव पर कड़ी नजर रख रही है. उन्होंने दावा किया है कि अधिकतर इलाके में सड़कों पर जमा बरसात का पानी निकल गया है.
अलर्ट के बाद दिनभर पानी निकासी में जुटा रहा निगम
जलजमाव की करें शिकायत
नगर आयुक्त 9470488866
नगर सचिव 9801476857
सिटी मैनेजर 9470488916
जलकार्य अधीक्षक 9955660993
वरीय टैक्स दारोगा 9470488884
वरीय सफाई प्रभारी 9470488915
बहलखाना प्रभारी 9470488890

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें