रामदयालु ग्रिड की बाउंड्री के समीप से गुजरे 33 व 11 केवीए लाइन का यह हाल था. इस वजह से बिजली उपलब्ध रहने के बावजूद लाइन चार्ज करने में परेशानी हो रही थी. हाइटेंशन तार पर लत्ती चढ़ जाने से वैसे ग्रिड से निकले सभी दस फीडर में ट्रीप की समस्या आ रही है. लेकिन कांटी, कुढ़नी आइडीपीएल, टाउन – 3 एवं नया टोला फीडर की स्थिति अधिक खराब है. कुढ़नी व कांटी फीडर तो 24 घंटे में एक दर्जन बार ट्रीप करता है. इससे ग्रिड में आेवर करंट भी हो जाता है. मंगलवार को भी ग्रिड से लाइन ट्रीप कर रहा था. कांटी फीडर के ब्रेक डाउन होने से ग्रिड में भी क्षति हुई है.
Advertisement
रामदयालु ग्रिड से निकले हाइटेंशन तार से हटी लत्तर
मुजफ्फरपुर: रामदयालु ग्रिड से निकलने वाले फीडर में बिजली की आंख-मिचौनी से अब राहत मिलेगी. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद बुधवार को एस्सेल की टीम एरिया मैनेजर विकास कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. ग्रिड में हाइटेंशन तार पर फैली लत्तर को साफ कराया. ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार लत्ती […]
मुजफ्फरपुर: रामदयालु ग्रिड से निकलने वाले फीडर में बिजली की आंख-मिचौनी से अब राहत मिलेगी. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद बुधवार को एस्सेल की टीम एरिया मैनेजर विकास कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. ग्रिड में हाइटेंशन तार पर फैली लत्तर को साफ कराया.
ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार लत्ती हटाने से लाइन चार्ज करने में अब परेशानी नहीं हो रही है. दरअसल हाइटेंशन तार पर जंगली लत्तर चढ़ जाने से ग्रिड से आपूर्ति ठप हो रही थी.
गौरतलब है कि बारिश के मौसम से पहले ट्रांसमिशन लाइन को पेड़-पौधे के संपर्क से हटाने के लिए ट्री कटिंग की जानी है. हाइटेंशन तार के पेड़-पौधे के संपर्क में आने से जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement