सीटीओ विजय अग्रवाल ने कहा कि नया ट्रांसफॉर्मर आज लग जायेगा. लेकिन लोगों का कहना था जब तक उनके सामने ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जायेगा, वे कार्यालय से नहीं जायेंगे. एस्सेल के अधिकारी ने जले ट्रांसफॉर्मर से अधिक क्षमतावाला ट्रांसफॉर्मर भेजने का ऑर्डर दिया. स्टोर से ट्रांसफॉर्मर निकला, तब लोग कार्यालय से निकले. करीब दो घंटे कांटी नारायणपुर के ग्रामीण वहीं कार्यालय में जमे रहे.
Advertisement
आक्रोश: गोबरसही में जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर फूटा गुस्सा, ट्रांसफॉर्मर के लिए हंगामा
मुजफ्फरपुर: ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर कांटी नारायणपुर के लोगों ने बुधवार को गोबरसही में पांडेय मोटर्स स्थित एस्सेल कार्यालय पर हंगामा किया. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. सीटीओ विजय अग्रवाल ने कहा कि नया ट्रांसफॉर्मर आज लग जायेगा. लेकिन लोगों का कहना था जब तक […]
मुजफ्फरपुर: ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर कांटी नारायणपुर के लोगों ने बुधवार को गोबरसही में पांडेय मोटर्स स्थित एस्सेल कार्यालय पर हंगामा किया. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया.
चार दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर किसी ने नहीं ली सुध
ग्रामीणों का कहना था कि पिछले चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला था. कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी, तो हमें कार्यालय में आना पड़ा. ट्रांसफॉर्मर जलने से सैकड़ों ग्रामीणों की बिजली बंद है. मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों का चौक पर जाना पड़ रहा है. गर्मी में लोग बेहाल हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. 31 मई को इसकी लिखित शिकायत उपभोक्ता कर चुके थे. प्रदर्शन में युवा संघर्ष शक्ति के संयोजक अनय राज, वशिष्ट नारायण ठाकुर, सुबोध कुमार ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, शंभु ठाकुर, राजन कुमार, श्याम कुमार, राजीव कुमार, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल गया था, दूसरा ट्रांसफॉर्मर बुधवार को भेजा जा रहा था. इसी को लेकर लोग शिकायत करने पहुंचे थे. लोगों ने अपनी बात रखी, ट्रांसफॉर्मर भेजवा दिया गया है. रातभर चार्ज के बाद गुरुवार को बिजली चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement