मुजफ्फरपुर : महागठबंधन टूटने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में भी बगावत स्वर तेज हो गये हैं. पार्टी की इस हालत के लिए कार्यकर्ता बड़े पदवाले नेताओं की आरामतलवी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ये कांग्रेस का भविष्य देख कर चिंतित हैं. कांग्रेस के सिद्धांतों के साथ लंबा अरसा गुजारने वाले इन नेताओं को समझ में नहीं आ रहा कि कांग्रेस को बचाने के लिए क्या किया जाये. उधर, पार्टी से उपेक्षित कार्यकर्ता अंदर ही अंदर बड़े नेताओं की जमीन खिसकने से खुश हैं. पार्टी अब पूरी तरह अधर में है.
कांग्रेस से जुड़े कई वरीय नेताओं का मानना है कि कांग्रेस अपने कारणों से दुर्गति का शिकार हुई है. नीतीश व लालू के बीच रह कर पार्टी ने अपना अस्तित्व समाप्त कर लिया. महागठबंधन सरकार में पार्टी के चार मंत्री थे, लेकिन किसी ने पार्टी पर ध्यान नहीं दिया. सभी सत्ता के नशे में रहे. इस कारण कांग्रेस अपना विस्तार नहीं कर पायी. धीरे-धीरे यह सिमटती चली गयी.