28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि ने बनाई रणनीति, कॉलेजों को मिला टास्क कॉलेज करेंगे पेंडिंग रिजल्ट का निबटारा

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्नातक पार्ट-वन व थर्ड के रिजल्ट प्रकाशन से पहले ही रिजल्ट पेंडिंग की रणनीति तैयार कर ली है. इससे यह बात पुख्ता हो गयी है कि इस बार भी रिजल्ट में खामियों का पिटारा देखने को मिलेगा. विवि रिजल्ट पेंडिंग सुधार के लिए कॉलेजों को ही जिम्मेदारी सौंपेगी. कॉलेज स्तर पर […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्नातक पार्ट-वन व थर्ड के रिजल्ट प्रकाशन से पहले ही रिजल्ट पेंडिंग की रणनीति तैयार कर ली है. इससे यह बात पुख्ता हो गयी है कि इस बार भी रिजल्ट में खामियों का पिटारा देखने को मिलेगा. विवि रिजल्ट पेंडिंग सुधार के लिए कॉलेजों को ही जिम्मेदारी सौंपेगी. कॉलेज स्तर पर ही रिजल्ट पेंडिंग का निबटारा किया जायेगा. इससे छात्रों को विवि आने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही विवि में रिजल्ट पेंडिंग के बखेड़े से बचता रहेगा.
रिजल्ट पेंडिंग का आवेदन काॅलेज में करेंगे जमा: छात्रों की सहूलियत के विवि रिजल्ट पेंडिंग का आवेदन काॅलेज में जमा कराने को कहा है. छात्र अपने-अपने कॉलेजों में आवेदन जमा करेंगे. आवेदन इकट्ठा होने पर कॉलेज उन आवेदनों को विवि लायेगा. इसके बाद उन आवेदनों का निबटारा कर कॉलेजों को भेजा जायेगा. प्रोवीसी डॉ आरके मंडल ने बताया कि इसके लिए कॉलेजों को पत्र भेजा जायेगा. इससे छात्रों को सुविधा होगी.
हर साल होता है विवि में हंगामा : विवि रिजल्ट पेंडिंग का दर्द कई सालों से सहता आ रहा है. ऐसे में विवि के लिए रिजल्ट पेंडिंग होना कोई नई बात नहीं है. यही कारण है कि विवि इस साल पहले से ही इस दर्द से निबटने की तैयार कर रहा है.
वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव रिजल्ट प्रकाशन से पहले परीक्षा बोर्ड कराने की तैयारी में है. जिससे की इस बात की जानकारी हो सके कि आखिर रिजल्ट में क्या-क्या खामियां हैं. इन खामियों को कैसे दूर किया जा सकता है.
छात्रों का होता रहा है शोषण: रिजल्ट पेंडिंग के नाम पर छात्रों का शोषण होता रहा है. मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली आदि जिले से आने वाले छात्र विवि में दलालों के मकड़जाल में फंस जाते हैं. साथ ही तथाकथित छात्र नेता भी ऐसे छात्रों को अपने चंगुल में लेकर उनका शोषण करते रहते हैं. कई बार इन मामलों की शिकायत भी होती रही है. इस समस्या से निजात के लिए विवि ने यह रणनीति तैयार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें