यहां तक कि पिछले दिनों जारी सीएस के निर्देश की भी अनदेखी की जा रही है. विभाग के कुछ स्टॉफ के क्षतिपूर्ति अवकाश ने अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है. विभागीय लोगों की मानें, तो राजपत्रित अवकाश के दिन भी ये हाजिरी बना लेते हैं, जबकि काम कुछ नहीं करते. उसके एवज में आगे तीन-चार दिन जोड़ कर छुट्टी ले लेते हैं.
Advertisement
क्षतिपूर्ति अवकाश के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में खेल
मुजफ्फरपुर : क्षतिपूर्ति अवकाश के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल चल रहा है. विभाग के कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों के मनचाहे अवकाश के कारण अक्सर कामकाज प्रभावित हो रहा है. विभागीय काम प्रभावित न हो और कर्मचारियों को भी सुविधा रहे, इसके लिए क्षतिपू्र्ति अवकाश का नियम है. हालांकि, नियम की आड़ में […]
मुजफ्फरपुर : क्षतिपूर्ति अवकाश के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल चल रहा है. विभाग के कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों के मनचाहे अवकाश के कारण अक्सर कामकाज प्रभावित हो रहा है. विभागीय काम प्रभावित न हो और कर्मचारियों को भी सुविधा रहे, इसके लिए क्षतिपू्र्ति अवकाश का नियम है. हालांकि, नियम की आड़ में कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं.
यह है नियम
क्षतिपूर्ति अवकाश के संबंध में विभागीय नियम है, ताकि काम प्रभावित न हो. राजपत्रित अवकाश के दिन या विशेष परिस्थिति में काम करने के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाता है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग में ऐसे भी लोग हैं, जो अवकाश के दिन काम तो नहीं करेंगे, लेकिन उस दिन की हाजिरी बनाकर क्षतिपूर्ति अवकाश का दावा कर देंगे.
अवकाश के दिन काम का देना होगा साक्ष्य : सीएस डॉ ललिता सिंह ने क्षतिपूर्ति अवकाश के नाम पर हो रही मनमानी पर रोक लगाने के लिए सख्ती का निर्देश दिया है. सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को कहा है कि आवेदन के पीछे के हिस्से में यह अंकित करना होगा कि संबंधित स्टॉफ ने छुट्टी के दिन काम किया है. साथ ही इस आशय का प्रमाण भी देना होगा. बिना साक्ष्य के आवेदन को किसी हाल में स्वीकार नहीं करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement