मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक प्रथम खंड के छात्रों ने शुक्रवार को फिर विवि में हंगामा व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एमडीडीएम व आरबीबीएम कॉलेज की छात्राएं भी शामिल थीं.
वह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच से लेकर रिजल्ट की टेबुलेटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा रही थीं. इस मामले को लेकर छात्राओं व कुलसचिव के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. छात्राएंअपनी मांग को पूरा नहीं होते देख कुलसचिव व वीसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गयी. हालांकि, बाद में कुलसचिव ने छात्राओं से नौ अप्रैल तक का समय लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रएं वापस लौटी.
इससे पूर्व छात्राओं का कहना था कि विवि तानाशाही रवैया अपनाये हुए है. छात्र-छात्रएं अपनी समस्याओं को लेकर विवि में अधिकारियों से मिलने आते है, तो लाठी के बल पर खदेड़ा जाता है. विवि में अराजकता का माहौल कायम हो गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी विवि में स्नातक प्रथम खंड के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्रएं रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर विवि में हंगामा व प्रदर्शन किया था. प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार में लगे ग्रिल को उखाड़ने की कोशिश की. इस दौरान कर्मचारियों व छात्राओं के बीच नोक-झोंक हुई थी. स्थिति तनाव पूर्ण हो गया था. हालांकि, मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल के पहुंच जाने के कारण स्थिति को नियंत्रित किया जा सका था.