मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज से 500 मीटर की दूरी पर दरभंगा रोड में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे पल्सर व अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण कारोबारी रंजीत कुमार पर हमला कर 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी दरभंगा की ओर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज से 500 मीटर की दूरी पर दरभंगा रोड में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे पल्सर व अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण कारोबारी रंजीत कुमार पर हमला कर 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी दरभंगा की ओर फरार हो गये.
इधर, व्यवसायी सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गया. राहगीरों ने उसे होश में लाया. इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने मोबाइल से घटना की सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद उसके परिजन अहियापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घायल आभूषण कारोबारी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती करवाया. देर शाम पीड़ित व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
होम डिलेवरी देने के लिए जा रहा था गायघाट . जख्मी व्यवसायी ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे जीरोमाइल चौक स्थित अपने श्रीराम ज्वेलर्स से
आभूषण कारोबारी पर
गायघाट थाने के रैनापुर गांव में होम डिलेवरी देने के लिए निकला. उसने एक झोले में पांच सौ ग्राम सोने के आभूषण रख बाइक की हैंडिल में टांग लिया. पहले वह एसकेएमसीएच की डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचा. घर पर मां को आवाज दी, लेकिन वह किचेन में होने के कारण नहीं निकली. इसके बाद वह सीधे निकल गया. मेडिकल ब्रिज से 500 मीटर आगे दरभंगा रोड में निकला कि अपाचे और पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछा करने लगे. सुनसान इलाका मिलते ही एक बाइक सवार उससे आगे निकला. घेराबंदी कर बदमाशों ने सिर पर वार कर दिया. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया. बदमाश हैंडिल से झोला निकाल कर फरार हो गये.
अहियापुर थाने के मेडिकल ब्रिज
से 500 मीटर की दूरी की घटना
पल्सर व अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जख्मी कारोबारी का निजी अस्पताल में कराया गया इलाज
पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी