महिलाओं के मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य, पोषण के मुद्दों पर सुदृढ़ीकरण हेतु संवाद कार्यक्रम
Advertisement
बिहार में सबसे ज्यादा दवा की खपत मुजफ्फरपुर में : नगर विधायक
महिलाओं के मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य, पोषण के मुद्दों पर सुदृढ़ीकरण हेतु संवाद कार्यक्रम सेडपा इंडिया की ओर निर्देश के प्रशिक्षण केंद्र में हुआ संवाद मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर में बहुत काम करने की जरूरत है. बिहार में सबसे ज्यादा दवा की खपत मुजफ्फरपुर में है, इसके अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे […]
सेडपा इंडिया की ओर निर्देश के प्रशिक्षण केंद्र में हुआ संवाद
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर में बहुत काम करने की जरूरत है. बिहार में सबसे ज्यादा दवा की खपत मुजफ्फरपुर में है, इसके अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में हम सारे प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बनती है कि सुविधा बढ़ाने के लिए काम करे. ये बातें नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शनिवार को मझौलिया
स्थित निर्देश संस्थान के सभागार में स्वयं सेवी संस्था सेडपा इंडिया की ओर से महिलाओं के मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य, पोषण के मुद्दों पर सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित
संवाद में कही. बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि महिला कोमल है, कमजोर नहीं. वह इनकी आवाज को विस में रखेंगी. कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है, उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी हम सभी प्रतिनिधियों की है. संस्था के सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज के बैनर तले जिलास्तरीय संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें 250 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया.
सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज पटना से आये प्रकाश कुमार ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 75 हजार महिलाओं ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन तीनों विधायकों ने किया. मुख्य वक्ताओं में परियोजना समन्वयक एमजे खान, शीला देवी, बनारसी देवी, सीएस प्रतिनिधि डॉ असीम असगर, मुशहरी बीडीओ, पीएचसी के चिकित्सक शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन निर्देश की संचालिका रंभा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक विनोद कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्देश के कार्यकर्ता अनिता सिन्हा, सीमा सिंह, आशा कुमारी, कुमकुम, शोभना घोष, जीतेंद्र कुमार, राम बाबू कुमार, रीता, अभय कुमार, सुजाता, रूपम आदि की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement