कुढ़नी : बंगरा वंशीधर गांव में ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति तीन दिनों से ठप है. इसकी सूचना बार -बार अधिकारियों को दी गयी, लेकिन इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को बिजली वितरण कंपनी एस्सेल के खिलाफ ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए प्रदर्शन किया.
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कुढ़नी : बंगरा वंशीधर गांव में ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति तीन दिनों से ठप है. इसकी सूचना बार -बार अधिकारियों को दी गयी, लेकिन इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को बिजली वितरण कंपनी एस्सेल के खिलाफ ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए प्रदर्शन किया. एस्सेल के खिलाफ […]
एस्सेल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब ट्रांसफाॅर्मर को बदलने या दुरुस्त कराने की मांग की. ग्रामीण मो इरशाद ,शमशाद ,सोनेलाल साह ,सविता देवी ,रीता देवी आदि ने बताया कि तीन दिन पहले बारिश के कारण वज्रपात से सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से दिन में उमस भरी गरमी व रात में अंधेरा होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अविलंब ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदले जाने पर आक्रोशित लोगों ने एस्सेल के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अगर ट्रांसफाॅर्मर जल गया है, तो जल्द ही बदल दिया जायेगा. खराब होने की स्थिति में ठीक कराया जायेगा.
मोतीपुर : मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े हरदी फीडर में शनिवार को 72 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. बिजली की आपूर्ति बहाल होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम से हरदी फीडर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. तब से उपभोक्ता खासे परेशान थे. बच्चों की पढ़ाई, पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गया था. उपभोक्ता धूमनगर निवासी सुरेश सिंह, अमरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया मोहन प्रसाद केसरी, कृष्णनंदन सिंह का आरोप है कि कई बार विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से आपूर्ति बहाल करने के लिए गुहार लगायी गयी थी. उपभोक्ताओं का आरोप है कि जान बूझकर विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में रूचि नहीं लेते. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है. सहायक अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि हरदी फीडर बहुत लंबा है. तकनीकी गड़बड़ी ज्यादा होती है. गड़बड़ी दूर कर आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement