मुजफ्फरपुर: जिला प्रेरक इकाई के अध्यक्ष बेचन राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर साक्षर भारत मिशन कार्य का संचालन कर रहे प्रेरक के साथ विभाग से भेदभाव किये जाने की शिकायत की है.
जिसमें कहा गया है कि पिछले अक्टूबर 2011 से संचालित केंद्र पर शिक्षा विभाग से भेले गये उपस्कर, वातावरण निर्माण एवं आकस्मिक की राशि पंचायत नोडल केंद्र साक्षरता को नहीं भेजा गया है.
यह जिला साक्षरता कार्यालय की निष्क्रियता को साबित करता है. इस स्थिति में प्रेरक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.