कांवरिया पथ में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
Advertisement
मंदिर से रामदयालु गुमटी तक हटा अतिक्रमण
कांवरिया पथ में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को कांवरिया पथ में गरीबस्थान मंदिर से लेकर रामदयालु गुमटी तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम को देखते हुए फौरन अपनी दुकान समेटने लगे, तो कुछ ने शाम तक सड़क […]
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को कांवरिया पथ में गरीबस्थान मंदिर से लेकर रामदयालु गुमटी तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम को देखते हुए फौरन अपनी दुकान समेटने लगे, तो कुछ ने शाम तक सड़क किनारे से दुकान हटाने की बात कही. डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां के नेतृत्व में अभियान चला.
इस दौरान सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी कि अगर शुक्रवार को दुकान दिखती है, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कांवरिया पथ में मछली-मांस के दुकानदारों को श्रावणी मेला तक दुकान नहीं लगाने का आदेश दिया गया. सड़क किनारे कई जगहों पर निर्माण सामग्री रखी थी, इस पर संबंधित दुकानदार व मकान मालिक को अविलंब सड़क किनारे से निर्माण सामग्री हटाने का निर्देश दिया गया. शुक्रवार को भी अभियान चलाया जायेगा. नौ जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन होना है लेकिन अब तक कांवरिया पथ में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण नहीं हट सका है.
फुटपाथी के साथ स्थायी दुकानदारों का भी कब्जा : कांवरिया पथ में सैकड़ों फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है. वहीं दूसरी ओर कई स्थायी दुकानदारों ने भी सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है. निर्माण सामग्री के विक्रेता वहीं अपनी सामग्री रखते हैं.
सुरक्षा को लेकर बिजली पोल में बांधा पॉलीथिन
सुरक्षा को लेकर एस्सेल ने पूरे कांवरिया पथ में बिजली के सीमेंट व लोहे के पोल में पाॅलीथिन बांधना शुरू कर दिया है. रामदयालु से लेकर गरीबस्थान मंदिर होते हुए सरैयागंज टावर तक सभी बिजली के पोल में पाॅलीथिन लपेटी जा रही है, ताकि किसी को करंट न लगे. अबतक 450 से अधिक बिजली पोल में इसे बांधा जा चुका है. साथ ही जमीन के नीचे वाले अर्थिंग वायर में भी इसे बांधा जा रहा है. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि कांवरिया मुख्य मार्ग के अलावा उससे सटे गली-मोहल्लों में भी बिजली पोल में पाॅलीथिन बांधने का काम चल रहा है.
सात जुलाई तक सभी पोल को पाॅलीथिन से कवर दिया जायेगा. सौ से अधिक जगहों पर सेपरेटर, एक दर्जन जगहों पर एबी केबल और एक दर्जन से अधिक जगहों पर तार को ऊंचा किया गया है. करंट लीकेज की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement