मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत की पूर्व मुखिया इंदु देवी के पुत्र धीरज शाही से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. धीरज शाही ने इसको लेकर थाने में आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. धीरज ने आवेदन में कहा है कि वे डाक विभाग में कार्यरत हैं. फिलहाल कांटी प्रखंड में पदस्थापित हैं. वे गुरुवार को मां के साथ जनता की समस्याएं सुन रहे थे. दरवाजे पर रखे टेबल की दराज खोली तो उसमें एक आमंत्रण पत्र रखा था. उसके पीछे लिखा था
कि तुम्हारे और तुम्हारे सारे परिवार की जिंदगी मेरे हाथ में है. सलामती चाहते हो,ताे 10 लाख रुपये दो, वरना अंजाम बुरा होगा. जदयू उपाध्यक्ष संजय ठाकुर ने पूर्व मुखिया के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि असमाजिक तत्व की हरकत की आशंका है. वैसे छानबीन की जा रही है.