15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी शौकीनों को शराब परोस रहा राजेश गिरोह

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के साहू रोड स्थित चतुर्भुज मेमोरियल ट्रस्ट मुहल्ले से बरामद विदेशी शराब की खेप राजेश उर्फ हनुमान गिरोह ने मंगायी थी. इसका खुलासा शराब के साथ गिरफ्तार चंदन कुमार व गीता देवी ने किया है. राजेश को ही इस धंधे का सरगना बताया है. धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों के नामों […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के साहू रोड स्थित चतुर्भुज मेमोरियल ट्रस्ट मुहल्ले से बरामद विदेशी शराब की खेप राजेश उर्फ हनुमान गिरोह ने मंगायी थी. इसका खुलासा शराब के साथ गिरफ्तार चंदन कुमार व गीता देवी ने किया है. राजेश को ही इस धंधे का सरगना बताया है. धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों के नामों को भी उजागर कर दिया है. पुलिस सरगना राजेश के साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

प्रतिदिन 20 कार्टन से अधिक शराब की सप्लाई करता है गिरोह
साहू रोड स्थित चतुर्भुज मेमोरियल ट्रस्ट मुहल्ले से शहर के पॉश एरिया में विदेशी शराब की सप्लाई होने की जानकारी मिलने के बाद रविवार की देर शाम नगर थानेदार केपी सिंह ने वहां छापेमारी की. 10 कार्टन में रखे 100.2 लीटर शराब जब्त किये. हालांकि सरगना राजेश उर्फ हनुमान फरार होने में सफल हो गया. लेकिन उसके साथ धंधे में शामिल गीता देवी और
डिलिवरी बॉय चंदन कुमार को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों ने इस धंधे में शामिल लड्डू उर्फ ब्रजेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया. साथ ही वहां से प्रतिदिन 20 कार्टन से भी अधिक विदेशी शराब के सप्लाई की भी पोल खोल दी. रविवार की सुबह भी वहां 20 कार्टन शराब पहुंची थी. जिसमें दस कार्टन सप्लाई हो चुकी थी. अंतिम खेप ले जाने के दौरान ही चंदन पकड़ा गया था. पुलिस को पहुंचने में थोड़ी देर हो जाती, तो शराब ग्राहकों के पास पहुंचा दी जाती.
लड्डू के अकाउंट में राशि जमा होने के बाद पहुंचती थी खेप. गीता देवी ने बताया कि शराब की खेप मंगाने के लिए लड्डू के आइसीआइसीआई बैंक अकाउंट पर राशि जमा होती थी. पुलिस उसके अकाउंट व मोबाइल नंबर को खंगाल रही है. साथ ही इस धंधे में शामिल अन्य डिलिवरी ब्वाय का भी आंकड़ा जुटाने में लग गयी है.
दबदबा इतना कि सहयोग करने से कतराते रहे लोग. रविवार को छापेमारी के लिए गयी पुलिस को देखते ही सरगना राजेश वहां से फरार हो गया. वहीं चंदन तेजी से भागते हुए राजेश पटेल के घर में घुस गया. अंदर से किवाड़ बंद कर ली. पुलिस ने जब किवाड़ खोलने को कहा तो अंदर से गीता देवी ने इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों से सहयोग करने को कहा. लेकिन राजेश के भय से किसी ने भी पुलिस की मदद नहीं की. इतना ही नहीं दोनों की गिरफ्तारीऔर मौके से शराब की बरामदगी के कागजात पर भी किसी ने गवाह के तौर पर हस्ताक्षर करने की हिम्मत नहीं जुटायी.

चार पर प्राथमिकी, गिरफ्तार दोनों को भेजा जेल.नगर थाना पुलिस ने गीता देवी व चंदन के साथ ही सरगना राजेश उर्फ हनुमान और लड्डु उर्फ ब्रजेश श्रीवास्तव पर उत्पाद अधिनियम की धाराओंके तहत प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस शराब बरामदगी वाले मकान को राज्य सात करने की कवायद में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें