मुजफ्फरपुर : 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिसंबर 2014 में कवायद शुरू की थी. मुजफ्फरपुर शहर भी इसमें शामिल हो, इसके लिए सबसे पहले जनवरी 2015 में नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार कर सात जनवरी को स्टैंडिंग बोर्ड से मंजूरी लेकर इसे सरकार को भेज दिया था, तब नगर आयुक्त के पद पर हिमांशु शर्मा थे.
30 अप्रैल 2015 को केंद्र ने 100 शहरों की पहली सूची जारी की. इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार से भागलपुर व बिहारशरीफ का नाम शामिल था, जब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता हुई, तो तीनों शहर में मुजफ्फरपुर नंबर वन पर रहा था, लेकिन केंद्र स्तर पर पहले व दूसरे राउंड की फाइनल प्रतियोगिता में दोनों बार मुजफ्फरपुर सूची में जगह नहीं बना पाया था. पहली बार 100 शहराें की सूची में मुजफ्फरपुर को 96वां व दूसरी बार 58वां स्थान मिला था. इसके बाद नगर निगमकर्मियों के साथ आम पब्लिक को लगने लगा कि अब शहर स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं हो सकता है.