मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार को डॉक्टर के नहीं रहने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि हंगामे का असर नहीं होने पर वे डीएस कार्यालय पहुंच गये़ वहां भी हंगामा किया. डीएस डॉ एनके चौधरी ने तत्काल इमरजेंसी में डॉक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए़ हंगामे की सूचना पर सीएस डॉ ललिता सिंह ने भी इमरजेंसी पहुंच कर जानकारी ली़
Advertisement
डॉक्टर के नहीं रहने पर इमरजेंसी में हंगामा
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार को डॉक्टर के नहीं रहने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि हंगामे का असर नहीं होने पर वे डीएस कार्यालय पहुंच गये़ वहां भी हंगामा किया. डीएस डॉ एनके चौधरी ने तत्काल इमरजेंसी में डॉक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए़ हंगामे की […]
सीएस ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है़
जानकारी के अनुसार मोतीझील स्थित एक दुकान में काम करने वाले मो सज्जाद की अंगुली कट गयी. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन इमरजेंसी में एक भी डॉक्टर नहीं थे़ वहां मौजूद कर्मचारी ने मरीज को दूसरे जगह ले जाने को कहा़ इसके बाद सज्जाद को लेकर पहुंचे मो नसीम ने कंट्रोल में बैठे कर्मचारी से डॉक्टर नहीं रहने की शिकायत की,
तो वहां बैठे कर्मचारी ने उसे डांट कर भगा दिया. जिसके बाद नसीम शिकायत करने डीएस कार्यालय पहुंचा़ लेकिन वहां बैठे डॉक्टरों ने भी उसकी एक नहीं सुनी. इसके बाद सज्जाद के परिजन उग्र हो गये और हंगामा करने लगे.तब डीएस एन के चौधरी ने खुद पहुंच कर उन्हें शांत करवा जख्मी मरीज का इलाज कराया.
जख्मी का इलाज कराने पहुंचे थे परिजन
इमरजेंसी के बाद डीएस कार्यालय पर भी किया प्रदर्शन
सिविल सर्जन ने ली घटना की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement