Advertisement
बिजली का पोल गिरा, बच्चा झुलसा, विरोध में प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: तिलक मैदान रोड स्थित एजाजी मार्ग में सोमवार की सुबह बिजली का पोल सड़क पर गिर गया. एक बच्चे को करंट लगने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने सड़क पर टायर जला कर करीब दो घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग […]
मुजफ्फरपुर: तिलक मैदान रोड स्थित एजाजी मार्ग में सोमवार की सुबह बिजली का पोल सड़क पर गिर गया. एक बच्चे को करंट लगने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने सड़क पर टायर जला कर करीब दो घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी. उसके बाद लोगों ने तिलक मैदान स्थित एस्सेल कार्यालय में ताला जड़ दिया. मोहल्लेवासी भी एस्सेल की लापरवाही के विरोध में सड़क पर उतर गये.
इससे तिलक मैदान रोड का यातायात बाधित हो गया. आक्राेशित लोगों ने जम कर कंपनी के विरोध में नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोल तार बदलने का काम शुरू किया. इसके बाद लोग शांत हुए. शाम चार बजे पोल-तार बदलने के बाद आपूर्ति बहाल हुई. पांच घंटे तक दो सौ परिवारों को भीषण गरमी में बिजली पानी की समस्या से जूझना पड़ा.
दो साल से जर्जर पोल से हो रही थी आपूर्ति . एजाजी मार्ग में दो साल से जर्जर पोल से बिजली आपूर्ति की जा रही थी. कई बार शिकायत करने के बाद भी पोल नहीं बदला गया. वार्ड 23 के निकटतम प्रत्याशी कन्हैया कुमार गुप्ता ने बताया कि पोल बदलने के लिए मुहल्ला के लोग कई बार आवेदन दे चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement