मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया मौजा में सोमवार को गेहूं खेत में घास काटने को लेकर जमीन मालिक व चरवाहा के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें जमीन मालिक व ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ कर बरियारपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार व्यक्ति बरियारपुर थाना क्षेत्र के टीकारामपुर रघुनाथपुर निवासी कारेलाल मंडल है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को बरियारपुर थानाध्यक्ष को करहरिया मौजा के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि तीन व्यक्ति हरवे हथियार के साथ नित्यानंद शर्मा के गेहूं खेत में घास काटने के क्रम में फसल को नष्ट कर रहे हैं. खेत मालिक बंगाली टोला निवासी नित्यानंद शर्मा जब मना किया तो उसके साथ मारपीट किया गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तीन में से एक व्यक्ति को उनलोगों ने पकड़ लिया है. बरियारपुर गश्ती टीम घटना स्थल पर पहुंची तो बरियारपुर थाना क्षेत्र के टीकारामपुर रघुनाथपुर निवासी कारेलाल मंडल को ग्रामीणों ने पुलिस टीम को सौंप दिया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. जमीन मालिक नित्यानंद शर्मा के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारेलाल मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कांड अनुसंधान अंतर्गत है. जबकि अन्य फरार अभियुक्तिों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार कारेलाल ने कहा नहीं है मेरी पिस्तौल व गोली
गिरफ्तार कारेलाल ने बताया कि यह बात सही है कि उसकी मां और बहन नित्यानंद के गेहूं खेत में घास काट रही थी. लेकिन नित्यानंद ने घास काटने से मना कर दिया और कचिया व रस्सी ले लिया. वह कचिया और रस्सी लेने के गया तो नित्यानंद अपने सहयोगी के साथ मिल कर मुझे कब्जे में लेकर अपने गांव चला गया, जहां पर पुलिस को बुलाया और पिस्तौल व गोली देकर कहा कि यह हमारा है. लेकिन पिस्तौल व गोली उसका नहीं है, उसे फंसा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है