आस्था. जिले भर में सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा-अर्चना
Advertisement
पति की लंबी आयु का मांगा वरदान
आस्था. जिले भर में सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा-अर्चना मुंगेर : जिले भर में श्रद्धा-भक्ति के साथ वट सावित्री व्रत गुरुवार को संपन्न हो गया़ सुहागिनों ने पूरे आस्था व विश्वास के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना की तथा सती सावित्री व सत्यवान के कथा का श्रवण किया़ साथ ही महिलाओं ने एक […]
मुंगेर : जिले भर में श्रद्धा-भक्ति के साथ वट सावित्री व्रत गुरुवार को संपन्न हो गया़ सुहागिनों ने पूरे आस्था व विश्वास के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना की तथा सती सावित्री व सत्यवान के कथा का श्रवण किया़ साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे को शृंगार वस्तु बांट कर अपने पति की लंबी उम्र तथा अमर सुहाग की कामना की़ दोपहर बाद तक वट वृक्षों के नीचे सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगी रही़
यूं तो वट सावित्री व्रत का शुभ मुहूर्त सुबह 05:07 बजे से था़ किंतु महिलाएं अहले सुबह से ही वट वृक्ष के समीप पूजा-अर्चना करने पहुंचने लगी़ वृक्ष में कच्चा धागा लपेटते हुए महिलाओं ने परिक्रमा किया तथा बरगद के पत्तों पर मौसमी फल व पकवानों के नैवेद्य चढ़ाये तथा अपने दांपत्य जीवन में सदैव शीतलता रहने की कामना को लेकर व्रती ने बांस के पंखे झेल कर वृक्ष को हवा दी.
वहां पर मौजूद व्रती एक दूसरे को सिंदूर, काजल, मेंहदी, बिंदी सहित अन्य शृंगार की वस्तुएं बांटी तथा एक दूसरे के सदा सुहागिन रहने की कामना की़ पूजा संपन्न होने के उपरांत महिलाओं ने अपने पति के भी चरण पखारे तथा बांस के पंखे झेल कर ठंडक पहुंचायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement