दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने की थी गोलीबारी
Advertisement
गोलीबारी मामले में प्रत्याशी पति सहित चार नामजद
दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने की थी गोलीबारी मुंगेर : वार्ड नंबर 16 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह प्रत्याशी विजय कुमार विजय एवं उसके सहयोगी राहुल कुमार उर्फ लल्ला गोलीकांड को लेकर पूरबसराय ब्रह्मस्थान के समीप तनाव व्याप्त है. एतियात के तौर पर वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि विजय […]
मुंगेर : वार्ड नंबर 16 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह प्रत्याशी विजय कुमार विजय एवं उसके सहयोगी राहुल कुमार उर्फ लल्ला गोलीकांड को लेकर पूरबसराय ब्रह्मस्थान के समीप तनाव व्याप्त है. एतियात के तौर पर वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि विजय कुमार विजय के बयान पर प्रत्याशी पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि निकाय चुनाव के मतदान के बाद रविवार की देर रात विजय कुमार विजय अपने साथियों के साथ ब्रह्मस्थान के समीप खड़ा था.
तभी दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उस पर गोलीबारी की. जिसमें राहुल कुमार उर्फ लल्ला को पेट में गोली लगी और विजय कुमार विजय भी गोली लगने से मामूली रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. विजय कुमार विजय ने अस्पताल में 22 मई सोमवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. जिसमें उसने विरोधी प्रत्याशी रागिनी राज के पति अभिषेक राज, उत्तम यादव माधोपुर एवं ब्रह्मस्थान निवासी रवि यादव एवं उदय कुमार को नामजद किया है. इधर गोलीबारी की घटना के बाद ब्रह्मस्थान मुहल्ले में तनाव व्याप्त है. पुलिस को सूचना मिली की विजय के समर्थक कुछ विरोधी के घरों पर चढ़ाई करने वाले है. जिसके कारण वहां एतिहात के तौर पर ब्रह्मस्थान चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि घायल के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जमुई से अपहृत गुड़िया चितरंजन में ट्रेन से बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement