आंधी-बारिश. कई जगह गिरे पेड़, यातायात हुआ बाधित
Advertisement
बिजली आपूर्ति हुई ठप आम की फसल बरबाद
आंधी-बारिश. कई जगह गिरे पेड़, यातायात हुआ बाधित बुधवार को तेज आंधी व बारिश ने जहां आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं कई क्षेत्रों में पेड़ के गिरने से यातायात भी बाधित हुए. इसके साथ ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी और पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया. मुंगेर शहर के […]
बुधवार को तेज आंधी व बारिश ने जहां आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं कई क्षेत्रों में पेड़ के गिरने से यातायात भी बाधित हुए. इसके साथ ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी और पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया. मुंगेर शहर के टाउन फीडर, अस्पताल फीडर व कर्णचौड़ा फीडर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक बिजली सेवा बहाल नहीं हो पायी. बिजली अभियंताओं का कहना है कि 33 हजार व 11 हजार के तार में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
मुंगेर : बुधवार को अपराह्न 3 बजे आसमान काले बादलों के चादर से ढक गया. कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. तेज आंधी के कारण 33 हजार के बिजली तार में फॉल्ट आ गया. जिसे ढूंढने में बिजली विभाग के अभियंता परेशान हैं. इधर पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी और शहर अंधेरे में डूब गया.
मुंगेर शहर के सफियाबाद, कर्णचौड़ा, लाल दरवाजा उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है. जिसके कारण पूरा शहरी क्षेत्र ब्लैक आउट है. इधर नंदलालपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण सदर प्रखंड के पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा. भीषण गरमी से जहां लोगों परेशान रहे. वहीं बिजली के कारण पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गयी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि आंधी के कारण 33 हजार पावर के बिजली तार में फाल्ट के कारण बिजली गुल हुई है.
आम की फसल को भारी नुकसान: आंधी के कारण आम व लीची के कच्चे फल व्यापक पैमाने पर वृक्ष से झड़ गये़ जिले में लीची के पेड़ों की संख्या तो काफी कम है, किंतु यहां आम के बागीचे अधिक हैं. नतीजतन आम के फसल को भारी क्षति हुई है़ लगातार तीन बार आ चुकी आंधी ने पेड़ पर लगे आधे से अधिक आम के कच्चे फल को बरबाद कर दिया है़ वहीं पिछले दिनों ओलावृष्टि में भी आम के फल चोटिल हो गये. इससे फल के सड़ने की आशंका बढ़ गयी है़ इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है़
तारापुर में बुधवार को तेज आंधी व बारिश के कारण तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है. आम की फसल नष्ट हुई है. वहीं कई पेड़ धराशायी हो गये. बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली. बिहमा एवं धौनी के बीच सड़क के किनारे शीशम का पेड़ झुक कर तिरछा हो गया. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. सोमवार की आंधी-पानी के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी.
तार टूटे, अंधेरे में डूबा शहर
बिगाड़ी शहर की सूरत
आंधी के साथ आयी बारिश ने शहर की सूरत ही बिगाड़ दी़ शहर के राजा बाजार रोड, गोला रोड, शाहजुबै रोड, पूरबसराय सहित अन्य मार्ग कीचड़मय हो गया़ वहीं सड़कों पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा हो जाने से आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़ पूरबसराय स्थित अंडरब्रीज के एक मार्ग में काफी जलजमाव हो जाने से छोटे वाहनों से आवाजाही करना काफी मुश्किल-सा हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement