23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : वेल्डिंग दुकान में घुसा ट्रैक्टर, दुकानदार की मौत

जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के नयाटोला फुलका में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे की हालत में चालक ने ट्रैक्टर को एक दुकान में घुसा दिया. इसकी चपेट में आ कर दुकानदार महेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी. वह वेल्डिंग का दुकान चलाता था. जिस समय घटना घटी, वह एक […]

जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के नयाटोला फुलका में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे की हालत में चालक ने ट्रैक्टर को एक दुकान में घुसा दिया. इसकी चपेट में आ कर दुकानदार महेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी. वह वेल्डिंग का दुकान चलाता था. जिस समय घटना घटी, वह एक ऑटो की मरम्मत कर रहा था.

दुर्घटना के कारण उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना में खलासी मन्नु भी घायल हो गया. करीब साढ़े छह बजे ट्रैक्टर (बीआर 08 जी-2504) काफी तेज रफ्तार से धरहरा की ओर से आ रहा था. ट्रैक्टर का ड्राइवर नशे में धुत था. महेश विश्वकर्मा के घर के पास उसने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर महेश के दुकान में घुस गया जो वहां वेल्डिंग का काम कर रहा था. जब तक कोई कुछ समझता, महेश खून से लथपथ हो चुका था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर महेश के दुकान को ठेलते
दुकान में घुसा…
हुए दरबारी यादव के मकान तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. उधर आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल महेश को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर ले गया. जहां डॉ जेके प्रसाद ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना ले जाने की सलाह दी. जब तक परिजन उसे पटना ले जाने की तैयारी करते, महेश ने अपने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया. उसका शव देर संध्या उसके फुलका-धरहरा रोड स्थित मकान लाया गया. दूसरी ओर ड्राइवर को शराब में धुत्त पाकर लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. ड्राइवर रूपेश कुमार नयारामनगर थाना के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा इंदरूख का निवासी है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर घटनास्थल पर ही है.
शराब के नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की लोगों ने की जम कर धुनाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें