मुंगेर : यूं तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सदर अस्पताल के आउट डोर सेवा के लिए कुल 40 प्रकार की दवाओं का लिस्ट प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. किंतु हैरत की बात यह है कि अस्पताल में मात्र 23 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. जिसके कारण जिले के अलग-अलग हिस्से से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही. खासकर बुखार व पेट दर्द जैसी सामान्य दवा भी आम लोगों को यहां उपलब्ध नहीं हो रहा. जबकि गरमी के मौसम के कारण इस प्रकार के रोगी प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं.
Advertisement
सदर अस्पताल में बुखार व पेट दर्द तक की दवा उपलब्ध नहीं
मुंगेर : यूं तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सदर अस्पताल के आउट डोर सेवा के लिए कुल 40 प्रकार की दवाओं का लिस्ट प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. किंतु हैरत की बात यह है कि अस्पताल में मात्र 23 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. जिसके कारण जिले के अलग-अलग हिस्से से इलाज के लिए सदर […]
इलाज के नाम पर हो रही खानापूर्ति
लोग बड़े विश्वास के साथ सदर अस्पताल पहुंचते हैं कि यहां उनका इलाज मुफ्त में हो जायेगा और वे स्वस्थ हो जायेंगे. किंतु अस्पताल में इन दिनों इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. चिकित्सकों को यह निर्देश है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित जेनरिक दवाएं ही लिखें. लेकिन जब अस्पताल में दवा ही उपलब्ध न हो तो जाहिर है
कि रोगियों को बाजार की दवाएं ही लिखनी पड़ रही. अलबत्ता यहां इलाज कराने आने वाले रोगियों का डॉक्टर साहब न थर्मामीटर ताप मापते हैं और न ही नब्ज देखते. आला लगाने की बात तो दूर. सिर्फ रोगी अपनी पीड़ा बताते हैं और डॉक्टर साहब कुछ दवाएं लिख कर पुरजा थमा देते.
ये दवाएं उपलब्ध नहीं है
एमिट्रीप्टीलाइन, एमॉक्सिलीन, स्प्रीन, सिट्रीजीन, क्लोंजापाम, कोट्रीमेक्सजॉल, डायटीलेक्रबाजाइन, ग्लाइबेनक्लामाइड, मेटोक्लोपारामाइड, ऑन्डेनस्ट्रॉन, पारासीटामोल, जेबमेटाजॉलीन, क्लोरोक्वीन, इबूप्रोफेन, आइसोक्रेबिड डिनीट्रेट, फॉबीडोनलोडीन, प्रेडनीसोलेन
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ दवाएं खत्म हुई है. जिसके लिए डिमांड किया जा चुका है. शीघ्र ही दवा उपलब्ध हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement