धरहरा / खड़गपुर : सोमवार को आयी तेज आंधी व तूफान लोगों पर कहर बन कर टूटा. धरहरा में जहां आंधी के कारण तार के पेड़ से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हवेली खड़गपुर के पोकरी गांव में तेज आंधी व बारिश के मिट्टी का दीवार गिरने से एक बच्ची घायल हो गयी. साथ ही आंधी के कारण आम के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में सोमवार को 25 वर्षीय अनोज कुमार चौधरी रोजाना की तरह तार के पेड़ से नीरा उतारने के लिए तार के पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान तेज आंधी तूफान आया और वह लड़खड़ा कर पेड़ से नीचे गिर पड़ा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने अनोज के घर नहीं आने पर मोबाइल से माता-पिता से संपर्क किया. लेकिन तेज आंधी-तूफान के कारण उसे नहीं खोजा जा सका. मंगलवार की सुबह लोगों ने उसे देखा कि वह तार के पेड़ के नीचे गिरा हुआ है. विदित हो कि मात्र 20 दिन पूर्व अनोज की शादी सारोबाग की 18 वर्षीय पूनम कुमारी से हुई थी. सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी पूनम कुमारी के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है.
हवेली खड़गपुर में तेज हवा व बारिश के बाद शिवपुर लोगांय, गोबड्डा, बैजलपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सोमवार से ही बिजली गुल हो गयी. इधर बारिश के कारण पोकरी गांव में बंसीलाल सिंह का घर गिर गया. जिसमें उसकी 12 वर्षीय बेअी चांदनी कुमारी जख्मी हो गयी.