17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म में आत्मा कभी नहीं मरती : एडीजे

नगर भवन श्री सत्य सांईं आराधना महोत्सव- 2017 का आयोजन मुंगेर : सत्य सांईं बाबा सभी भक्तों की आत्मा में विराजमान हैं. सांईं बाबा का उद्देश्य था कि सभी स्वस्थ्य रहें, सभी सुखी रहें तथा सभी निर्भीक रहे़ं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सत्य सांईं ने कई अस्पताल खुलवाये़ वास्तव में मानव सेवा से […]

नगर भवन श्री सत्य सांईं आराधना महोत्सव- 2017 का आयोजन

मुंगेर : सत्य सांईं बाबा सभी भक्तों की आत्मा में विराजमान हैं. सांईं बाबा का उद्देश्य था कि सभी स्वस्थ्य रहें, सभी सुखी रहें तथा सभी निर्भीक रहे़ं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सत्य सांईं ने कई अस्पताल खुलवाये़ वास्तव में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. ये बातें मुंगेर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ज्योतिस्वरूप श्रीवास्तव ने सोमवार को नगर भवन में आयोजित श्री सत्य सांईं आराधना महोत्सव- 2017 को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व पंकज भट्टाचार्य, ज्योतिस्वरूप श्रीवास्तव, सरस्वती राव, पूर्णिमा जायसवाल, रमा देवी, प्रज्ञा भुजबल, बीके मनीष, उमाशंकर शर्मा तथा सर्वेश्वर भुजबल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. अध्यक्षता अरुण कुमार साहा ने की़
न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म में आत्मा कभी नहीं मरती, सिर्फ शरीर बदल जाती है़ जब कोई आत्मा मन कार्य में लग जाती है तब वह महात्मा बन जाती है़ सांईं भक्तों का कर्तव्य है कि उनके लक्ष्यों को सेवा के रूप में समाज में अधिक से अधिक पहुंचा कर पूर्ति करे़ं जिलाध्यक्ष संदीप कुमार भट्टाचार्य, राज्य समन्वयक महिला सेवा सरस्वती राव, पंकज कुमार चटर्जी, प्राज्ञा भुजवल सहित अन्य ने भी अपने-अपने विचार रखे़
वहीं शर्मिष्ठा गुप्ता व जनार्दन प्रसाद ने शंख ध्वनि, सांई श्री जमालपुर समिति द्वारा वेद मंत्रोच्चार तथा अमरेश गुप्ता, संजय उपाध्याय व अनिल कुमार द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी़ इसके अलावे अन्य भक्तों ने भी भक्ति भजनों की प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ कार्यक्रम के अंत में आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें