कार्रवाई. माध्यमिक शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़
Advertisement
चार शिक्षकों का नियोजन रद्द
कार्रवाई. माध्यमिक शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ जिले में माध्यमिक शिक्षक के नियोजन में फर्जीबाड़ा के कारण चार शिक्षकों पर गाज गिरी है. नियोजन इकाई के सचिव उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने तत्काल प्रभाव से चारों नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद्द कर दिया है. मुंगेर : जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई में बड़े […]
जिले में माध्यमिक शिक्षक के नियोजन में फर्जीबाड़ा के कारण चार शिक्षकों पर गाज गिरी है. नियोजन इकाई के सचिव उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने तत्काल प्रभाव से चारों नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद्द कर दिया है.
मुंगेर : जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई में बड़े पैमाने पर शिक्षक बहाली में फर्जीबाड़ा का भंडाफोड़ हुआ है. नियोजन इकाई के सचिव उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने कार्रवाई करते हुए चार नियोजित शिक्षकों का नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही वैसे लोगों की पहचान की जा रही है. जिन्होंने नियोजन में फेरबदल कर अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने में मदद पहुंचायी थी.
31 मार्च को नियोजन सात अप्रैल को रद्द
विदित हो कि 31 मार्च को जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक शिक्षक के तौर पर सोशल साइंस विषय में अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देते हुए विद्यालय भी आवंटित कर दिया गया. सभी अभ्यर्थियों ने संबंधित विद्यालय में अपना योगदान भी दे दिया. इसी दौरान नियोजन इकाई के सचिव को सूचना मिली कि जिन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. उसमें चार अभ्यर्थी ऐसे हैं. जिन्होंने बीए एवं एमए के प्रमाण पत्र में फर्जीबाड़ा करते हुए अंक बढ़ा दिया है. उन्होंने जब जांच आरंभ की तो मामला सत्य पाया गया और चारों अभ्यर्थियों का नियोजन सात अप्रैल को रद्द कर दिया गया.
नियोजन इकाई कार्यालय के कर्मचारी निशाने पर
फर्जीबाड़ा में नियोजन इकाई कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी जांच के घेरे में हैं. कहा जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों ने कर्मचारी के मिलीभगत से ही फर्जीबाड़ा को अंजाम दिया था. कई कर्मचारी संदेह के घेरे में है. अगर सही से जांच हुआ तो कई और फर्जी अभ्यर्थियों की नौकरी जा सकती है. साथ ही कार्यालय के कर्मचारी भी इस फर्जीबाड़ा में फंस सकते हैं.
कहते हैं डीडीसी
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नियोजन पत्र पाने वाले चार अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द कर दिया गया है. नियोजन पाने वाले सभी अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट पुन: जांच की जायेगी, ताकि फर्जीबाड़ा कर नियोजन पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द कर सही अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सके.
रामेश्वर पांडे, उप विकास आयुक्त
फर्जीबाड़ा में इनका नियोजन हुआ रद्द
नियोजन इकाई द्वारा बांका जिला के शंभुगंज निवासी हिमांशु कुमार को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बोचाही, मुंगेर शहर के बेलन बाजार निवासी शरद को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय अग्रहण हवेली खड़गपुर, बरियारपुर कल्याणपुर निवासी रणधीर कुमार को उच्च विद्यालय अदलपुर अमारी धरहरा एवं वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शामपुर नयागांव निवासी सुबंधु सौरभ को आरएन रामानंद उच्च विद्यालय रणगांव तारापुर पदस्थापित करते हुए शिक्षक नियोजन पत्र दिया गया. लेकिन इन चारों ने जो प्रमाण पत्र नियोजन इकाई के सामने प्रस्तुत किया उसमें अंक बढ़ा दिया गया था. जिसके कारण इनके नियोजन को रद्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement