अस्पताल उपाधीक्षक के आवास में कचरा बना है वेटिंग चेयर, बेड व अन्य उपकरण
Advertisement
जंग खा रहे वेटिंग चेयर, फर्श पर बैठ रहे रोगी व परिजन
अस्पताल उपाधीक्षक के आवास में कचरा बना है वेटिंग चेयर, बेड व अन्य उपकरण मुंगेर : लाखों रुपये की लागत से मुंगेर सदर अस्पताल में रोगी व उनके परिजनों के लिए वेटिंग चेयर, बेड व अन्य उपकरण की खरीद की गयी. लेकिन पिछले छह माह से यह सभी सामग्री अस्पताल उपाधीक्षक के आवास में जंग […]
मुंगेर : लाखों रुपये की लागत से मुंगेर सदर अस्पताल में रोगी व उनके परिजनों के लिए वेटिंग चेयर, बेड व अन्य उपकरण की खरीद की गयी. लेकिन पिछले छह माह से यह सभी सामग्री अस्पताल उपाधीक्षक के आवास में जंग खा रहा है. कचरे के ढेर के रूप में नये बेड व वेटिंग चेयर को रख दिया गया है. इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. अलबत्ता यह कि यहां इलाज कराने आने वाले रोगी व उसके परिजन को फर्श पर बैठना पड़ता है.
सदर अस्पताल में कुव्यवस्थाओं का बोलबाला हो गया है, या यूं कहा जाये कि अस्पताल प्रबंधन को शायद यहां की बदहाल व्यवस्था ही पसंद है़ इस कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ हाल यह है कि जरूतमंद स्थानों पर वेटिंग चेयर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीज तथा उनके परिजनों को फर्श पर बैठना पड़ता है. प्रशासनिक अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आदेश-निर्देश अस्पताल प्रबंधन के लिए कोई मायने नहीं रखता.
नहीं लगाया गया उचित स्थान पर
आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि अस्पताल में वेटिग चेयर की कोई कमी नहीं है़ बावजूद मरीजों तथा उनके परिजनों को इसके अभाव में फर्श पर बैठना पड़ता है़ अस्पताल उपाधीक्षक के आवास में आधा दर्जन से भी अधिक चार सीटेड वेटिंग चेयर यूं ही पड़े हुए हैं. जिसमें से कुछ में तो जंग भी लग गया है, जबकि कई दुरुस्त है़ बावजूद उसे जरूरत के अनुसार उचित स्थानों पर नहीं लगाया जा रहा है़ अगर यही हाल रहा तो बांकी वेटिंग चेयर भी रखे-रखे जंग लग कर खराब हो जायेंगे़
अल्ट्रासाउंड तथा एक्स- रे कक्ष के समीप नहीं है कुरसी
सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के समीप मरीजों के लिए वेटिंग चेयर की व्यवस्था नहीं दी गयी है़ इस कारण अपनी बारी के इंतजार में मरीज तथा उसके परिजनों को फर्श पर बैठ कर ही घंटों इंतजार करना पड़ता है़ इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड तथा एक्स- रे कक्ष के समीप भी वेटिंग चेयर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है़ इस कारण इन स्थानों पर भी महिला व पुरुषों को फर्श पर बैठने की विवशता बनी रहती है़
संक्रमण होने का बना रहता है खतरा
अस्पताल में जिन- जिन स्थानों पर लोग फर्श पर बैठने को विवश हैं, वह स्थान संक्रमण के खतरों से भरा हुआ है़ किंतु अस्पताल प्रबंधन इस बात को लगतार नजरअंदाज करते जा रही है़ वेटिंग चेयर उपलब्ध रहने के बावजूद संबंधित स्थानों पर उसे नहीं लगाना अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता को दरसाता है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जरूरत वाले विभिन्न स्थानों
पर जल्द ही वेटिंग चेयर लगवा
दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement