28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि से की समृद्धि की कामना

अष्टमी की संधि-पूजा व पूजन-सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजार में लगी भीड़ मुंगेर/जमालपुर : चैती नवरात्र के सातवें दिन जहां मां का पट खुलते ही दुर्गास्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मंदिरों व पंडालों में मां भगवती के कालरात्रि रूप की आराधना की जा रही है. मां भगवती के नौ रूपों […]

अष्टमी की संधि-पूजा व पूजन-सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजार में लगी भीड़

मुंगेर/जमालपुर : चैती नवरात्र के सातवें दिन जहां मां का पट खुलते ही दुर्गास्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मंदिरों व पंडालों में मां भगवती के कालरात्रि रूप की आराधना की जा रही है. मां भगवती के नौ रूपों में विशेष कालरात्रि माता की उपासना सोमवार को देवी स्थानों पर भक्तों के साथ साधकों ने भी की. कम्ब रामायण के अनुसार माता के इस रूप से दानव ही नहीं देवता भी कांप उठे थे. जब सहस्त्र बाहु ने प्रभु राम को युद्ध में मूर्छित कर दिया था.
प्रात:काल से ही गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. नगर-ग्राम के विभिन्न देवी स्थानों पर पूजा कर भक्तों ने आरती उतारी. धूप, अगरबत्ती एवं प्रसाद चढ़ाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. बाजारों में देर शाम तक देवी को चढ़ाने के लिए शृंगार व पूजन-सामग्रियों के साथ व्रत के लिए फलों की खरीद भी की गयी.
प्रचंड धूप में भी देवी स्थानों पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र में मां चण्डिका का पूजन करने आये लोगों ने निकटवर्ती शेरपुर की बड़ी दुर्गा की पूजा प्रसाद अर्पित की. इसके साथ ही शहर के चौक बाजार, गुलजार पोखर, मोगल बाजार, रिफ्यूजी कॉलोनी, कोड़ा मैदान, मनसरी तल्ले, चूआबाग, बिंदवारा, मकससपुर कालीस्थान में देवी का पट खुलते ही भर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
जमालपुर : वासंतिक दुर्गापूजा को लेकर सोमवार को जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों तथा माता के मंदिरों में माता दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी. चैती दुर्गास्थान योगी स्थान रामपुर में इस दौरान व्यापक तैयारी की गयी है. सोमवार की प्रात़ से ही वहां के विद्वान पुरोहित राधे पाठक तथा मिथलेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराये. यजमान की भूमिका में विपिन कुमार सिंह तथा टुनटुन सिंह थे.
वहीं पूजा समिति के चंद्रशेखर सिंह लाल, सिकंदर सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, अमलेश सिंह तथा जेपी शर्मा ने बताया कि बासंती दुर्गापूजा के अवसर पर जय हिंद परिषद रामपुर के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन किये जाने हैं. उन्होंने बताया कि तीन-दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार की देर रात्रि बाल कलाकरों के नृत्य कार्यक्रम का उदघाटन मुंगेर के सदर एसडीओ डा कुंदन कुमार करेंगे. बुधवार को सुरमयी संगीत रात्रि का आयोजन होगा जबकि गुरुवार को देवी जागरण में बाहर के कलाकारों के स्थ ही स्थानीय ख्याति प्राप्त कलाकार शामिल होंगे.
दूसरी ओर मंदिरों के पटखुल जाने के कारण पूजन स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है. शहर के फरीदपुर, केशोपुर मसोमतिया तालाब तथा दौलतपुर में विशेष रूप से इस अवसर पर रौनक बनी हुई है. जबकि नयागांव दुर्गास्थान शहर का एकमात्र ऐसा दुर्गास्थान है, जहां बासंती दुर्गापूजा के साथ ही शारदीय दुर्गापूजा क पावन अवसर भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें