Advertisement
आत्मसमर्पण करने जा रहा दुष्कर्म का आरोपित चाचा चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंगेर. हेमजापुर पुलिस ने बाहाचौकी के दुष्कर्म के आरोपित चाचा को एसपी कार्यालय के समीप शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए जा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की और फिर बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. विदित हो कि हेमजापुर में 29 […]
मुंगेर. हेमजापुर पुलिस ने बाहाचौकी के दुष्कर्म के आरोपित चाचा को एसपी कार्यालय के समीप शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए जा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की और फिर बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. विदित हो कि हेमजापुर में 29 मार्च को 9 वर्षीय बच्ची अपनी 4 वर्षीय चचेरी बहन के साथ चचेरे चाचा के कमरे में टीवी देखने के लिए गयी थी. चौकी पर बैठ दोनों टीवी देख रही थी.
तभी ननकु ने उसे खींच कर नीचे उतारा और मुंह बंद कर गंदा काम किया. खून निकलने लगा तो उसने 10 रुपये का नोट देकर एवं बताने पर जान मारने की घमकी देकर नीचे बाथरूम भेज दिया. जब परिजनों को गंभीर स्थिति में बच्ची मिली तो उसे इलाज के लिए मैदनीचौकी एक निजी क्लिनिक ले जाया गया. रात में हेमजापुर थाना में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता की मां एवं पीड़िता को महिला थाना भेजा दिया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी दोनों का बयान दर्ज किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement