मुंगेर : जिले भर में मंगलवार से कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र आरंभ हो जायेगा़ जिसका शुभ मुहूर्त्त सुबह 8:26 बजे से 10:24 बजे तक है़ नौ दिनों तक चलने वाले इस पूजा में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जायेगी़ शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालुओं में नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है़
Advertisement
श्रद्धा-भक्ति के साथ आज से आरंभ होगा वासंतिक नवरात्र
मुंगेर : जिले भर में मंगलवार से कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र आरंभ हो जायेगा़ जिसका शुभ मुहूर्त्त सुबह 8:26 बजे से 10:24 बजे तक है़ नौ दिनों तक चलने वाले इस पूजा में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जायेगी़ शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालुओं में नवरात्र को लेकर खासा […]
वैसे तो साल भर में चैत्र, अषाढ़, आश्विन तथा माघ महीनों को मिला कर कुल चार बार नवरात्र आते हैं. किंतु इनमें से चैत्र तथा आश्विन नवरात्र सबसे अधिक लोकप्रिय है़ वसंत ऋतु में होने के कारण ही चैत्र नवरात्र को वासंतिक नवरात्र कहा जाता है़ उल्लेखलीय है कि चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर शुरू हो जाता है़ मंगलवार से आरंभ होने वाला यह नवरात्र 5 अप्रैल तक चलेगा़ इस दौरान श्रद्धालु श्रद्धा व भक्ति के सागर में डूब जायेंगे़
नवरात्रि में क्या करें, क्या न करें
28 मार्च : कलश स्थापन के साथ देवी शैलपुत्री की पूजा की जायेगी़
29 मार्च : देवी ब्रह्मचारिणी की होगी पूजा़
30 मार्च : देवी दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की आराधना की जायेगी़
31 मार्च : माता कूष्मांडा की होगी पूजा- अर्चना़
1 अप्रैल : भगवान कार्तिकेय की माता स्कंदमाता की होगी पूजा़
2 अप्रैल : माता कात्यायनी की होगी आराधना़
3 अप्रैल : मां कालरात्रि की होगी उपासना़
4 अप्रैल : आठवें दिन माता महागौरी व कन्या पूजन.
5 अप्रैल : भगवती के देवी सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया जायेगा़ जिसके बाद नवरात्र में नवदुर्गा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement