मुंगेर : मुंगेर के बरियारपुर व टेटियाबंबर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में भूमि विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतकों में एक 70 वर्षीय वृद्ध गजाधर यादव भी शामिल है. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Advertisement
मुंगेर : भूमि विवाद में दो की गोली मार हत्या
मुंगेर : मुंगेर के बरियारपुर व टेटियाबंबर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में भूमि विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतकों में एक 70 वर्षीय वृद्ध गजाधर यादव भी शामिल है. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की […]
सोये अव्स्था में मारी गोली : गंगटा थाना क्षेत्र के मंगनिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग दो बजे अपराधियों ने सोये अवस्था में 70 वर्षीय वृद्ध गजाधर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गांव के ही फुलेश्वर से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार हरिणमार ओपी क्षेत्र के रैता गंगा घाट के पास शनिवार की सुबह अपराधियों ने डोमन सिंह नामक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. वह हरिणमार पंचायत के धाजाराही भेलवा गांव का रहनेवाला था.
जो फसल कटाई के लिए रैता बहियार गया हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही हरिणमार पुलिस रैता घाट पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस दोनों ही मामले में एफआइआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement