मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में बम, डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और लोगों को छुड़ाने का प्रयास भी किया. गिरफ्तार लोगों में राजद व कांग्रेस नेता का एक रिश्तेदार भी शामिल है. इसे लेकर दिन भर मुंगेर का राजनीतिक
Advertisement
आठ बम, डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद, चार लोग गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में बम, डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और लोगों को छुड़ाने का प्रयास […]
आठ बम, डेटोनेटर…
पारा गरम रहा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुजावलपुर में अवैध तौर पर बम, डेटोनेटर व विस्फोटक सामग्री जुटायी जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. जहां से अाठ बम, 17 डेटोनेटर, 5 जिलेटिन स्टिक, बम बनाने के उपयोग में आनेवाले बैटरी व विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
पुलिस के साथ भीड़ ने की बदसलूकी
पुलिस बम व विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जब दोनों को लेकर गांव से पुलिस निकल रही थी तो भीड़ ने घेर लिया. भीड़ ने पुलिस की गिरफ्तर से दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया और पुलिस के साथ बदसलूकी भी की. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने मोरचा संभाल लिया और अपने-अपने हथियार निकाल लिये. इसके बाद भीड़ शांत हुई. पुलिस ने बदसलूकी के मामले में दो युवकों को भी हिरासत में लिया है.
छुड़ाने के लिए नेता बना रहे दबाव
गिरफ्तार चार लोगों में राजद व कांग्रेस नेता का एक रिश्तेदार भी शामिल है. उसे छुड़ाने के लिए महागंठबंधन के कई नेता दिन भर थाना से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी तक संपर्क में लग रहे. नेता कुछ युवकों को निर्दोष बताते हुए छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. नेताओं का कहना है कि जिसके घर से विस्फोटक बरामद हुआ उस पर कार्रवाई की जाये.
चार घंटे तक हुई पूछताछ
गिरफ्तार युवकों को पुलिस टीम द्वारा जमालपुर थाना ले जाया गया. जहां पुलिस आशीष अधीक्षक आशीष भारती जहां चार घंटे तक इन लोगों से गहन पूछताछ की. इस दौरान जमालपुर थाना के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. ताकि कोई थाना परिसर में प्रवेश न करे. बताया जाता है कि पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर किस उद्देश्य से बम व विस्फोटक को जमा किया गया था. इस मामले में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. एसपी आशीष भारती का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. कल तक स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
गिरफ्तार लोगों में राजद व कांग्रेस
नेता का एक रिश्तेदार भी शामिल
छापेमारी के दौरान पुलिस से भिड़ी भीड़
गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने का प्रयास
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव की घटना
जिंदगी की जंग हारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement