राहत. राज्य मुख्य सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
Advertisement
पासी समुदाय को नीरा व गुड़ का मिलेगा प्रशिक्षण
राहत. राज्य मुख्य सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग मुंगेर : सरकार ने शराबबंदी में संशोधन करते हुए पासी समुदाय को बड़ी राहत दी है़ अब पासी समुदाय के पुश्तैनी व्यवसायियों को ताड़ी के स्थान पर नीरा व गुड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ जिससे वह कुशलतापूर्वक अपना व्यवसाय कर सके़ यह जानकारी सोमवार को वीडियो […]
मुंगेर : सरकार ने शराबबंदी में संशोधन करते हुए पासी समुदाय को बड़ी राहत दी है़ अब पासी समुदाय के पुश्तैनी व्यवसायियों को ताड़ी के स्थान पर नीरा व गुड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ जिससे वह कुशलतापूर्वक अपना व्यवसाय कर सके़ यह जानकारी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने दी़ उनके साथ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, उत्पाद आयुक्त आदित्य कुमार दास तथा जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुर्गन मुख्य रूप से मौजूद थे़
वीसी में बताया गया कि शराबबंदी के दौरान ताड़ी के खरीद-बिक्री पर रोक में संशोधन किया गया है़ अब वैसे पुश्तैनी व्यवसायी जो पूर्व में ताड़ व खजूर का रस निकाल कर उसे मादक पदार्थ के रूप में बेचते थे़ वह ताड़ व खजूर के पेड़ से रस निकाल कर खपत के अनुसार उसे नीरा बना कर बेच सकते हैं.
बांकी रस का उपयोग गुड़ बनाने में किया जायेगा़ इसके लिए पहले पटना में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ जो सभी जिले के प्रखंड, पंचायत व ग्रामीण स्तर पर नीरा व्यावसायियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे़ इससे पूर्व व्यवसायियों तथा वैसे किसान जिनके खेतों में ताड़ व खजूर के पेड़ हैं, दोनों के बीच एकरारनामा किया जायेगा़ यदि पेड़ सरकारी जमीन पर है तो संबंधित अंचलाधिारी तथा व्यवसायी के बीच एकरारनामा किया जायेगा़ राज्य भर में हाजीपुर, नालंदा, गया व भागलपुर में नीरा व गुड़ प्लांट लगाया जायेगा़ व्यावसायी अपने सुविधानुसार नजदीक के जिले से संबंध स्थापित करेंगे़ वीसी के दौरान जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, सूचना जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय तथा जिला उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण मुख्य रूप से मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement