23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरने पर कर्मी, डाकघर में ताला

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल जमालपुर मुख्य डाकघर में हड़ताल रहा बेअसर मुंगेर : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को डाककर्मी राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए. प्रमंडल के 45 डाकघरों में कामकाज बाधित रहा और जिले में 50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा. डाकघर बंद […]

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल
जमालपुर मुख्य डाकघर में हड़ताल रहा बेअसर
मुंगेर : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को डाककर्मी राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए. प्रमंडल के 45 डाकघरों में कामकाज बाधित रहा और जिले में 50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा. डाकघर बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वैसे जमालपुर स्थित मुख्य डाकघर में कामकाज सुचारू रूप से चलता रहा.
प्रधान डाकघर के मुख्य गेट पर समिति के संयोजक वासुदेव ठाकुर के नेतृत्व में हड़ताली डाककर्मियों ने प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. सचिव माधो प्रसाद सिंह, हेमंत कुमार जायसवाल, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी व मजदूर विरोधी है. देश के सार्वजनिक क्षेत्रों को बर्बादी की ओर ढकेला जा रहा है. जिसका स्पष्ट मकसद है कि देश की अर्थव्यवस्था को पूंजीपतियों के हांथों सौंपना. सातवां वेतन आयोग जिस पर कर्मचारी ने अपनी वेतन वृद्धि में अच्छी खासी बढ़ोतरी की उम्मीद लगाये बैठे थे.
उसे केंद्र सरकार ने चकनाचूर कर दिया. एक तरफ मूल वेतन में फिटमेंट की कटौती की. वहीं 52 भत्तों पर भी ग्रहण लगा दिया. डाक विभाग पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है. इसलिए सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन में हम सभी डाककर्मी एकजुट होकर भाग ले. मौके पर राम किशोर प्रसाद, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, सेन गुप्ता, सुमीत कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, चंद्रशेखर सिंह, विनोद कुमार सिंह, एसएस मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें