मुंगेर : उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसके लिए फॉर्म भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च तक है और इसी तिथि तक डीइओ कार्यालय में फॉर्म जमा लिया जायेगा. उर्दू निदेशालय बिहार द्वारा तालीम की अहमियत विषय में मैट्रिक या समकक्ष वर्ग समूह,
उर्दू जुबान की अहमियत विषय में इंटर या समकक्ष वर्ग समूह एवं उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में स्नातक वर्ग समूह के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. सफल तीनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार-चार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. राशि देने की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.