क्राइम. शुक्रवार को बाइक का हेंडल टकराने भर से मार दी थी गोली
Advertisement
सावधान! अब मुंगेर में खुलेआम पिस्तौल लेकर घूम रहे अपराधी
क्राइम. शुक्रवार को बाइक का हेंडल टकराने भर से मार दी थी गोली मुंगेर की सड़कों पर चल रहे हैं तो सावधान हो जायें. क्योंकि अपराधी कमर में पिस्टल लेकर यहां खुलेआम घूमते हैं. विभिन्न चौक-चौराहों व थानों के सामने भले ही बाइक चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति हो रही हो. किंतु इन अपराधियों के […]
मुंगेर की सड़कों पर चल रहे हैं तो सावधान हो जायें. क्योंकि अपराधी कमर में पिस्टल लेकर यहां खुलेआम घूमते हैं. विभिन्न चौक-चौराहों व थानों के सामने भले ही बाइक चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति हो रही हो. किंतु इन अपराधियों के लिए कोई चेकिंग मायने नहीं रखती. अलबत्ता यह कि यदि सड़क पर आप बिना पहचाने किसी से मुंह लगाते हैं, तो गोली का शिकार होना होगा.
मुंगेर : मुंगेर में बार-बार अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. कभी शहर के विजय सिनेमा हॉल में हत्या के बाद बीच शहर में अपराधी गोलीवारी कर दहशत फैलाती है, तो कभी मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौवागढ़ी मुख्य बाजार में सरेआम महज इस बात के लिए बाइक सवार को गोली मार देते हैं कि उसके बाइक का हैंडिल दूसरे के बाइक से टकरा गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और नौवागढ़ी बाजार के व्यवसायियों को पूरी तरह दहशत में डाल दिया है.
क्योंकि जिस अपराधी ने सरेआम बीच सड़क पर बाइक सवार को गोली मारी वह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और पूर्व से भी व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता रहा है. यहां तक कि इसी अपराधी ने क्षेत्र में एक चौकीदार को गोली मारी थी और फिर रंगदारी नहीं देने पर एक दवा दुकान में बम विस्फोट किया था.
अपराधियों पर पुलिस की पकड़ ढीली : पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की बैठक में बार-बार एक ही जुमला दोहराया जाता रहा है कि क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों की गतिविधि पर पुलिस नजर रखे. साथ ही उसके आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए थानेदारों को बार-बार निर्देश व आदेश दिये जाते हैं. बावजूद इसके जिस प्रकार मुंगेर में अपराधी कमर में पिस्टल लेकर खुलेआम सड़कों पर सैर करते हैं, वह पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल रही है. अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वह बेखौफ मुख्य सड़कों पर घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं या फिर कहें हथियार लेकर चलने में उसे तनिक भी भय नहीं. तभी तो पनियालाचक पाटम के नीतीश कुमार व बरियारपुर के अमन कुमार को महज इस बात के लिए गोली मार दी गयी कि कथित मोस्ट वांटेड अपराधी की बाइक का हैंडिल उसके बाइक के हैंडिल से टकरा गया. बहरहाल नीतीश की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह मौत से जूझ रहा है.
अपराधियों ने एक गोली में किया दो शिकार
बाइक : सवार युवकों को सरेआम बीच सड़क पर गोली मारकर अपराधी ने ” एक गोली से दो शिकार ” वाली कहावत को चरितार्थ किया है. चूंकि घटना को अंजाम देने वाला अपराधी इसी क्षेत्र का कुख्यात रहा है और वह वर्षों से नौवागढ़ी बाजार में व्यवसायियों से रंगदारी भी वसूलता रहा है. उसने क्षेत्र के एक चौकीदार को भी गोली मारी थी. यहां तक कि जब एक दवा विक्रेता से रंगदारी की मांग की और वह राशि देने में आनाकानी करने लगा तो उसके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर बम विस्फोट किया था. लेकिन काफी दिनों तक जेल में रहने के कारण अपराधी की पकड़ ढीली हो गयी थी. इसलिए अपराधी ने राह चलते युवक को गोलीमार कर एक गोली से दो शिकार किया है. स्थानीय व्यवसायियों को यह संदेश दिया गया है कि उसकी मांगों को पूरा करें. अन्यथा परिणाम बुरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement