36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 बीघा जमीन की फसल कटाई को लेकर दो गिरोह आमने-सामने

पुलिस ने एक पक्ष पर की कार्रवाई दूसरे पक्ष को फसल काटने की छूट मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में 300 बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है. रविवार को भी जमीन में लगे फसल पर कब्जा को लेकर दो गिरोह आमने-सामने हो गये थे. लेकिन पुलिस के […]

पुलिस ने एक पक्ष पर की कार्रवाई दूसरे पक्ष को फसल काटने की छूट

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में 300 बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है. रविवार को भी जमीन में लगे फसल पर कब्जा को लेकर दो गिरोह आमने-सामने हो गये थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद एक गिरोह चुप हो गया. जबकि दूसरे गिरोह द्वारा सरसों के फसल की कटाई की गयी. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के लोगों से लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी 11 हथियार जब्त किये और नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की. अलबत्ता विवादित जमीन पर फसल कटाई की अपरोक्ष छूट भी दे दी.
दोनों ने बोयी थी फसल
मोहली दियारा का हजारों बीघा जमीन वर्षों से गंगा में गर्भ में समाया हुआ था. जिसके कारण जमीन के असली हकदार भी जमीन को भुलने लगे थे. वर्ष 2016 में पहली बार जमीन गंगा के गर्भ से बाहर निकला तो आपराधिक गिरोह की नजर उस जमीन पर पड़ी. जमीन का मालिक जब जमीन की खोज करने नहीं पहुंचा तो उस जमीन पर गिरफ्तार सरपंच मथार दियारा निवासी शिवनंदन प्रसाद यादव एवं मोहली के एक दबंग ने 300 बीघा जमीन पर सरसों की फसल छींट दिया. जब सरसों पक कर तैयार हुई तो दोनों गिरोह के लोग सरसों की फसल काटने के लिए आपराधिक गिरोह को एकत्रित किया.
रविवार को हथियारों के बल पर शिवनंदन प्रसाद यादव उक्त जमीन पर लगे 15 बीघा का सरसों का फसल काट लिया. जिसका विरोध मोहली के एक दबंग द्वारा किया गया. इसे लेकर मोहली दियारा में बंदूके गरजने लगी. रविवार को भी दोनों आपराधिक गिरोह आमने-सामने हो गये. लेकिन पुलिस पहुंचने की भनक मिलते ही एक गिरोह शांत बैठ गया. जब पुलिस पहुंची तो शिवनंदन गिरोह द्वारा विरोधी पार्टी समझ कर फायरिंग प्रारंभ कर दिया गया.
पुलिसिया कार्रवाई होने के बाद उक्त गिरोह के लोग भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया.
हथियार में लाइसेंसी भी शामिल
पुलिस द्वारा 9 रेगुलर राइफल, 1 अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 1 दोनाली बंदूक तथा 125 जिंदा कारतूस बरामद किया. बताया जाता है कि जिन हथियारों को पुलिस अवैध मान रही है. उसमें से पांच हथियार लाइसेंसी है. जिसमें तीन हथियार तो सरपंच शिवनंदन यादव के ही है. जब एसपी आशीष भारती से पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि किसी भी हथियार का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसलिए सभी हथियार अवैध है.
इनकी है जमीन
बताया जाता है कि 300 बीघा जमीन मोहली के ही गैनो मंडल, लखपति मंडल के परिवार का है. गंगा के गर्भ में जमीन रहने के कारण इनलोगों ने जमीन का आशा छोड़ दिया. 1962 के बाद जमीन का रसीद भी इनलोगों द्वारा नहीं कटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें