मुंगेर : पंचायत उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर शनिवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. बैठक में चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनायी गयी. एसपी ने बताया कि 28 फरवरी को 42 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए उप चुनाव के लिए वोट डाला जायेगा. 20 पंचायत पूरी तरह से नक्सल प्रभावित व दियारा क्षेत्र है, जहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए विशेष प्रबंध किये गये. चुनाव ड्यूटी पर 1000 जवानों की तैनाती की जायेगी. जिसमें बीएमपी, जिला बल, होमगार्ड व सैफ के जवान शामिल रहेगा,
जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनायी गयी. उन्होंने कहा कि उप चुनाव को लेकर एक रणनीति के तहत सुरक्षा के प्रबंध किये गये है. मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने एवं मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होगी. मौके पर एएसपी हरि शंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.