मुंगेर में मजदूर की मौत का विरोध
Advertisement
तोड़फोड़, आगजनी किया सड़क जाम
मुंगेर में मजदूर की मौत का विरोध उपद्रवियों ने पांच ऑटो का शीशा तोड़ा, रेलवे अंडर ब्रिज का गार्डर तोड़ कर किया सड़क जाम मुंगेर : मुंगेर शहर के शास्त्रीनगर में एक निर्माणाधीन मकान के सेंटरिंग खोलने के दौरान कारीगर मो आजम अली की मौत के विरोध में बुधवार को आक्रोशित महिला व पुरुषों ने […]
उपद्रवियों ने पांच ऑटो का शीशा तोड़ा, रेलवे अंडर ब्रिज का गार्डर तोड़ कर किया सड़क जाम
मुंगेर : मुंगेर शहर के शास्त्रीनगर में एक निर्माणाधीन मकान के सेंटरिंग खोलने के दौरान कारीगर मो आजम अली की मौत के विरोध में बुधवार को आक्रोशित महिला व पुरुषों ने सड़क पर शव रख कर पूरबसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया. वहीं विरोध में तोड़फोड़ व
तोड़फोड़, आगजनी व…
आगजनी भी की गयी. उपद्रवियों ने पांच ऑटो के शीशे तोड़ डाले और कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की. साथ ही पूरसबराय रेलवे अंडरब्रिज के गार्डर को तोड़ कर सड़क जाम कर दिया. इधर इस घटना के आरोपित पंकज यादव की गिरफ्तारी के बाद नंदलालपुर के लोग भी उग्र हो गये और सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं एएसपी हरिशंकर कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया.
सेंटरिंग खोलने के दौरान मौत, प्राथमिकी हत्या की : शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रोड नंबर 10 ईदगाह के पास निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को सेंटरिंग खोलने के दौरान तेज धारदार वस्तु से कट कर सेंटरिंग मिस्त्री मो आजम की मौत हो गयी थी. परिजनों ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी कासिम बाजार थाना में दर्ज करायी है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र सुजावलपुर गांव का रहने वाला मो आजम अली था. इधर घटना के विरोध में बुधवार की सुबह पूरबसराय व आसपास का इलाका पूरी तरह आंदोलित हो गया.
आक्रोशित महिला व पुरुषों ने पूरबसराय गोशाला मोड़ के पास बांस का बैरियर लगा कर मुंगेर-बरयिारपुर मुख्य मार्ग को जमा कर दिया. वहीं रेलवे अंडरब्रिज के पास लगे लोहे का गार्डर तोड़ कर सड़क पर रख दिया. इतना ही नहीं अगल-बगल के सभी सड़कों को जाम कर लोग प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने आधे दर्जन स्थानों पर बीच सड़क पर टायर में आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने जहां पांच ऑटो के शीशा तोड़ डाले. वहीं कई राहगीरों के साथ बदसलूकी भी की.
परीक्षार्थियों को हुई परेशानी : जाम के कारण डीएवी स्कूल स्थित इंटर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार व एएसपी हरि शंकर कुमार ने मौके पर पर पहुंच कर लोगों अाश्वस्त किया कि आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. साथ ही नियमानुकूल मुआवजा भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement