मुंगेर : शहर के राजीव गांधी चौक के समीप नाश्ते की दुकान पर सोमवार की शाम दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़ गये और दोनों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची टाइगर मोबाइल की टीम ने मारपीट कर भाग रहे लोगों में एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट, घायल
मुंगेर : शहर के राजीव गांधी चौक के समीप नाश्ते की दुकान पर सोमवार की शाम दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़ गये और दोनों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची टाइगर […]
प्राप्त समाचार के अनुसार, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान निवासी शशि कुमार राजीव गांधी चौक के समीप ठेला पर नाश्ता की दुकान चलाता है. उसकी दुकान पर गुलजार पोखर निवासी अनिल कुमार नाश्ता करने पहुंचा. दोनों में जम कर मारपीट हुई. दोनों घायल हो गये. जबकि मारपीट के कारण बाजार में भगदड़ मच गयी. सूचना पर जब टाइगर मोबाइल की टीम पहुंची तो दुकानदार के साथ मारपीट कर भाग रहे एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा.
शशि ने कहा कि अनिल कुमार के यहां पैसा बकाया था. जब मांगा तो उसने अपने गुर्गो के साथ मिल कर मारपीट किया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसने ठेला उलट दिया और बिक्री के 15 सौ रूपया भी गल्ला से ले लिया. इधर अनिल कुमार ने कहा कि वह शाम में नाश्ता करने के लिए उसके दुकान पर गया. सलाद व चटनी जब मांगा तो उससे कहासुनी हो गयी और उसने खोलता तेल मेरे ऊपर फेंक दिया. विरोध करने पर छनौटा से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement