28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारी छात्र नेता व छात्राओं पर केस

इंटर परीक्षा. एडमिट कार्ड से वंचित छात्र-छात्राओं ने की थी तोड़फोड़ व आगजनी वासुदेवपुर ओपी प्रभारी ने अपने बयान पर तोड़फोड व आगजनी के आरोप में छात्र संगठनों के नेताओं सहित छात्रा पर प्राथमिकी दर्ज की है. वििभन्न संगठनों ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. मुंगेर : इंटरमीडिएट की […]

इंटर परीक्षा. एडमिट कार्ड से वंचित छात्र-छात्राओं ने की थी तोड़फोड़ व आगजनी

वासुदेवपुर ओपी प्रभारी ने अपने बयान पर तोड़फोड व आगजनी के आरोप में छात्र संगठनों के नेताओं सहित छात्रा पर प्राथमिकी दर्ज की है. वििभन्न संगठनों ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
मुंगेर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में एडमिट कार्ड से वंचित छात्राओं द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन ने विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं सहित छात्रा व 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. एक ओर इसी आंदोलन के तहत जहां मध्याह्न भोजन कार्यालय में तोड़फोड़ के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है तो बीआरएम कॉलेज के समीप हुई घटना के संदर्भ में ओपी प्रभारी ने खुद के बयान पर 21 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
ओपी प्रभारी ने दर्ज प्राथमिकी में छात्र नेता इंद्रजीत कुमार, अमन सिंह, अनामिका उर्फ रिंकी कुमारी, सन्नी कुमार, प्रभात कुमार, प्रिंस कुमार सहित 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस प्राथमिकी में पुलिस ने आइपीसी के 21 धाराएं लगायी है. दर्ज कोतवाली थाना कांड संख्या 46/17 में 147, 148, 149, 151, 152, 114, 117, 341, 342, 323, 332, 333, 352, 355, 337, 338, 307, 354 बी, 536, 509, 504 धारा लगाया है. छात्र नेताओं व छात्राओं के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
राजनीतिक स्तर पर रोष , आंदोलन का निर्णय : शांतिपूर्ण आंदोलन कर रही छात्रा पर पुलिसिया जुल्म एवं प्राचार्य व पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे पर विभिन्न संगठनों ने रोष प्रकट किया है. संगठनों ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कहा गया कि न्यायोचित मांगों के समर्थन में आंदोलनरत छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसायी गयी.
प्राचार्य, छात्रा, छात्र नेता एवं पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा किया गया. ताकि आंदोलन को दबा दिया जाय. जिसका एनडीए विरोध करती है. सूबे की सरकार पूरी तरह पंगु एवं नौकरशाह निरंकुश हो गया है. इसके खिलाफ एनडीए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता, नेता राजेश जैन, प्रो अंजु भारद्वाज, रालोसपा नेता विमलेंदु राय सहित अन्य मौजूद थे. वाम मोर्चा के नेताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर पत्रकार पर किये गये मुकदमे वापस नहीं लिया गया तो डीइओ के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. नेताओं ने कहा कि मुकदमा करने का मतलब है
कि प्रेस की आवाज को प्रशासनिक अधिकारी दबाना चाहती है. मौके पर भाकपा, माकपा व माले के अशोक कुमार, अमिय कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, संजीवन कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार, छात्रा, प्राचार्य एव पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कराना पदाधिकारी के मनमाने रवैये को दर्शाता है. ये पदाधिकारी महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है. जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. मौके पर बुद्विजीवि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो विनय कुमार सुमन, निशिकांत यादव, मदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें