छत से कूद कर लालू उर्फ अकबर फरार
Advertisement
मिनी गन फैक्टरी का खुलासा, मिला पिस्टल
छत से कूद कर लालू उर्फ अकबर फरार मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से पुलिस एक निर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया. जबकि सरगना मो लालू उर्फ अकबर छत से कूद […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से पुलिस एक निर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया. जबकि सरगना मो लालू उर्फ अकबर छत से कूद कर फरार हो गया. उसके दो भाई पहले से ही मिनी गन फैक्टरी मामले में जेल में बंद हैं.
एसडीपीओ हरि शंकर कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मो लालू उर्फ अकबर अपने घर में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण का धंधा संचालित कर रहा है. उनके द्वारा इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस द्वारा उसके घर से एक मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. वहां से 1 निर्मित पिस्टल, 18 स्लाइड स्प्रिंग, 14 मैगजीन स्प्रिंग, 15 स्ट्राइकर स्प्रिंग, 7 अर्धनिर्मित मैगजीन सहित रेती, आरी पत्ती बरामद हुआ. जबकि पुलिस को देखते ही मो. लालु छत से कूद कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मो. लालु के दो भाई मो. औरंगजेब व मो. बाबर पहले से ही मिनीगन फैक्टरी संचालन के मामले में जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि फरार लालु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में जमालपुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे, मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष पल्लव कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु, सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement