21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मिनीगन फैक्टरियों का उद‍्भेदन, एक धराया

नक्सलियों के संरक्षण में चल रही थी मिनीगन फैक्टरी मोटरसाइकिल भी जब्त मुंगेर : नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड पहाड़ पर सोमवार की अहले सुबह मुंगेर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पांच मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. पुलिस ने वहां से खदेड़ कर एक कारीगर को गिरफ्तार किया, जबकि पांच हथियार निर्माता व कारोबारी अंधेरा, […]

नक्सलियों के संरक्षण में चल रही थी मिनीगन फैक्टरी

मोटरसाइकिल भी जब्त
मुंगेर : नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड पहाड़ पर सोमवार की अहले सुबह मुंगेर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पांच मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. पुलिस ने वहां से खदेड़ कर एक कारीगर को गिरफ्तार किया, जबकि पांच हथियार निर्माता व कारोबारी अंधेरा, पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शामपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड पहाड़ पर बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण किया जा रहा है. एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जब छापेमारी की गयी तो पहाड़ पर पांच मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. जहां से एक देसी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच वेश मशीन, तीन बैरल,
साइकिल फ्रेम सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. मौके पर से एक मोटरसाइकिल व एक साइकिल भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस को देख कर हथियार निर्माता भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर श्रीमंत कुमार को गिरफ्तार किया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला है, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो बिल्ला, मो सबरो, मो जाबिन, मो मिंटू व शामपुर थाना क्षेत्र के जवायत गांव निवासी अनिल बनवार अंधेरा, पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा हथियार निर्माण के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसके कारण हथियार निर्माता ने ठिकाना बदल लिया और दुर्गम स्थान पर हथियार बनाने के लिए चिह्नित किया. नक्सलियों के संरक्षण में ही ऋषिकुंड पहाड़ पर हथियार का निर्माण कार्य चल रहा था.
श्रीमंत पहले भी जा चुका है जेल
एसपी ने बताया कि श्रीमंत कुमार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने वर्ष 2011 में भी दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि मो बिल्ला, जाबिर व अन्य भी पहले हथियार निर्माण व तस्करी में जेल जा चुका है.
छत से गिरे दो बच्चे,अस्पताल में भरती
मुंगेर. शहर के दलहट्टा गांधीनगर निवासी राजू यादव के दो मंजीला मकान के छत पर खेलने के दौरान रेलिंग के साथ नीचे गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. राजू यादव का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व बबलू यादव का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार छत पर खेल रहा था. इसी दौरान छत का रेलिंग टूट गया और दोनों बच्चे रेलिंग के साथ नीचे आ गिरे. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें