बरियारपुर : अवैध शराब कारोबारी का अपने साथियों से ही हुआ था विवाद
Advertisement
स्टेशन पर अधेड़ की गोली मार कर हत्या
बरियारपुर : अवैध शराब कारोबारी का अपने साथियों से ही हुआ था विवाद बरियारपुर (मुंगेर) : बरियारपुर-भागलपुर रेलखंड के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात बिंदु यादव (45) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह भागलपुर से ट्रेन से लौट रहा था. बरियारपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]
बरियारपुर (मुंगेर) : बरियारपुर-भागलपुर रेलखंड के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात बिंदु यादव (45) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह भागलपुर से ट्रेन से लौट रहा था. बरियारपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर रेल थाना जमालपुर को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष यादव नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कल्याणपुर निवासी बिंदु यादव अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था. शनिवार को वह अपने तीन साथी के साथ हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था. बिंदु व उसके साथी कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा. जहां तीनों साथियों किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बिंदु को उसके साथियों ने कनपट्टी में दो गोली मार कर हत्या कर दी. मृत बिंदु यादव
भी आपराधिक
स्टेशन पर अधेड़…
चरित्र है और पहले भी बरियारपुर थाना उसके खिलाफ मामला दर्ज है. इधर मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि उसका पति कैंसर से पीड़ित था. वह पड़ोस के ही संतोष यादव के साथ दवा लाने के लिए भागलपुर गया था. उसने फोन कर बताया कि गाड़ी लेट है, इसलिए घर से टार्च लेकर किसी को स्टेशन पर भेज देना. इसी दौरान संतोष, घोरघट के मो शिराज, मणि पासवान, विरू पासवान ने मिल कर मेरे पति की गोली मार कर हत्या कर दी. रेल पुलिस जमालपुर ने इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है और त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement