हेराफेरी. तीन लोगों को लिया हिरासत में
Advertisement
एक ट्रक सरसों का नकली तेल जब्त
हेराफेरी. तीन लोगों को लिया हिरासत में कौड़ा मैदान दुर्गा स्थान के सपीम पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक जब्त किया. इसमें नकली सरसों तेल के 120 टिन, बोतल भरा 20 बड़ा कार्टून व 50 छोटा कार्टून रखा था. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंगेर : […]
कौड़ा मैदान दुर्गा स्थान के सपीम पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक जब्त किया. इसमें नकली सरसों तेल के 120 टिन, बोतल भरा 20 बड़ा कार्टून व 50 छोटा कार्टून रखा था. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने कौड़ा मैदान दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार की देर शाम नकली सरसों तेल लदे ट्रक को जब्त किया. इस पर 120 टिन, 20 बड़ा कार्टून एवं 50 छोटा कार्टून में भरे सरसों तेल की बोतल बरामद की. इस मामले में पुलिस ट्रक चालक, खलासी व गोदाम मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कौड़ा मैदान निवासी मो मुन्ना आलम के गोदाम में भारी मात्रा में नकली सरसों का तेल ट्रक से उतारा जा रहा है. एक टीम का गठन किया गया. उसके द्वारा गोदाम पर छापेमारी की गयी. मो मुन्ना से कागजात मांगे गये. जो कागज उसने दिखाया, उसमें काट-छांट व ओवर राइटिंग थी. पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी780सीएन-3711 को जब्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया. एसपी ने बताया कि गोदाम व ट्रक से 15 किलो वाली 120 टिन सरसों तेल जब्त किया गया. जबकि 20 बड़ा कार्टून व 50 छोटा कार्टून जिसमें आधा व फुल लीटर वाली सरसों तेल की बोतल है.
सरसों तेल जांच के लिए फूड इंसपेक्टर को लिखा गया है. जबकि कार्मिशियल टैक्स पदाधिकारी, डीटीओ को कागजात जांच के लिए लिखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में ट्रक चालक, खलासी एवं गोदाम मालिक मो मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement