मुंगेर : आरएस कॉलेज मैदान में खेले जा रहा इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमे नीता चौधरी इलेवन ने माछीडीह क्रिकेट क्लब को 56 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विधायक डॉ मेवा लाल चौधरी ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बल्ले से गेंद में शॉट मार कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया. नीता चौधरी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पूरी टीम 142 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से रवि कुमार ने सर्वाधिक 63 रन. जबकि माछीडीह की ओर से बिट्टू एवं अंकुर ने तीन तीन विकेट चटके.
जबाव में खेलने उतरी माछीडीह की टीम निर्धारित रन का पीछा करते मात्र 87 रन पर ही सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 26 रन शेखर कुमार ने बनाया. नीता चौधरी इलेवन की ओर से रवि ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार रवि कुमार को दिया गया. विजेता टीम को को नकद 11 हजार का चेक एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को नकद 5100 एवं ट्रॉफी सामूहिक रूप से जयशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर चैधरी, वेदानंद झा, नीलेश चौधरी, जयप्रकाश यादव के हाथों दिया गया. पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह ने विजेता को एवं पारामाउंट एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर मेडल प्रदान किया. उद्घोषक की भूमिका में चर्चित पी एन शेखर ने आँखों देखा हाल सुनाकर दर्शकों को खेल में बनाये रखा. आयोजन को सफल बनाने में जयशंकर सिंह, जिला पार्षद मंटु यादव, गुंजेश कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा.