फ्रूट बीयर के नाम पर मुंगेर में बेचा जा रहा अल्कोहलिक पेय पदार्थ
Advertisement
फल मंडी से अल्कोहलयुक्त 94 बोतल फ्रूट बीयर जब्त
फ्रूट बीयर के नाम पर मुंगेर में बेचा जा रहा अल्कोहलिक पेय पदार्थ मुंगेर : शराबबंदी के बाद मुंगेर में फ्रूट बीयर दुकान खुलने की होड़ सी लग गयी है. लेकिन फ्रूट बीयर के नाम पर यहां लोगों को नशा परोसा जा रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण के नेतृत्व में […]
मुंगेर : शराबबंदी के बाद मुंगेर में फ्रूट बीयर दुकान खुलने की होड़ सी लग गयी है. लेकिन फ्रूट बीयर के नाम पर यहां लोगों को नशा परोसा जा रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण के नेतृत्व में गुरुवार को श्रवण बाजार स्थित फल मंडी में संचालित ऐसे ही एक दुकान पर छापेमारी की गयी. हालांकि दुकानदार तो फरार हो गया. लेकिन दुकान से 94 बोतल फ्रूट बीयर की बोतल को जब्त किया गया. छापेमारी में कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मां चंडिके बेवरेज नामक दुकान पर मो शाजिद अहमद द्वारा फ्रूट बीयर के नाम पर अल्कोहल युक्त बीयर बेचा जा रहा है. बिहार में मद्य निषेध नीति के अनुसार शून्य अल्कोहल वाली फ्रूट जूस बेचा जा सकता है.
इसी सूचना पर मो. शाजिद के दुकान पर छापेमारी की गयी. जहां पर डब्लूएफएम-10000 नामक फ्रूट बीयर बेचा जा रहा था. उत्पाद रसायण परीक्षक से जांच कराये जाने पर इस फ्रूट बीयर में 3 प्रतिशत से अधिक मात्रा में अल्कोहल पाया गया. इस कारण उसके दुकान में रखे 250 एमएल का 27 पीस, 600 एमएल का 67 पीस फ्रूट बीयर की बोतलों को जब्त कर लिया गया है. उसे लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि नये मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत इस फ्रूट बीयर के डीलर व दुकानदार के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा. साथ ही बिहार में इसके आपूर्ति कैसे और क्यों हो रहा है. इसके लिए वरीय अधिकारियों को लिख कर मार्गदर्शन मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement