17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिनीगन फैक्टरी का खुलासा,एक धराया

तौफिर दियारा में पुलिस ने की छापेमारी अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां से अर्धनिर्मित पिस्टल, बैरल, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. इस मामले में […]

तौफिर दियारा में पुलिस ने की छापेमारी

अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां से अर्धनिर्मित पिस्टल, बैरल, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. इस मामले में मो. अलीम आजम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि कई हथियार कारीगर भागने में सफल रहा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तौफिर दियारा में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण का कार्य हो रहा है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में तौफिर दियारा में छापेमारी की गयी. जहां से तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. पुलिस ने मिर्जापुर बरदह निवासी मो अलीम आजम को खदेड़ कर पकड़ा. जबकि अन्य कारीगर फरार हो गया. मौके पर से 1 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 अर्धनिर्मित बैरल, 2 जिंदा कारतूस, 3 बेस मशीन, 1 हेंड ड्रील, 3 हेक्सा ब्लेड फ्रेम सहित, 2 हथौड़ी, 1 कटर सही भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. इधर जिस हथियार कारीगर मो. अलीम आजम को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसे बुधवार की देर शाम गंभीर स्थिति में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि अलीम को सांस की बीमारी है और अधिक दौड़ने के कारण उसका दम फूलने लगा था. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें