सदर प्रखंड की मय पंचायत स्थित तौफिर गांव में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से 14 परिवारों के घर जल गये. इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
Advertisement
अगलगी में 14 घर जले हादसा. चूल्हे की चिनगारी से लगी आग, लाखों का नुकसान
सदर प्रखंड की मय पंचायत स्थित तौफिर गांव में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से 14 परिवारों के घर जल गये. इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मुंगेर : बुधवार की शाम मय पंचायत में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. […]
मुंगेर : बुधवार की शाम मय पंचायत में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. किंतु तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी घटना के बाद अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लेने गांव पहुंचे. हालांकि इस अगलगी में किसी लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त समाचार के अनुसार तौफिर गांव निवासी गाजो यादव के घर में खाना बनाने के क्रम चूल्हे से आग की चिंगारी उड़ कर उसके फूस के छप्पर में पकड़ ली और देखते ही देखते छप्पर से आग दहकने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ही देर में आस पड़ोस के कई घर इनकी चपेट में आ गये.
जब तक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक 14 परिवारों का घर जल चुका था. इस घटना में जालो यादव, टेम्पू यादव, मंटू यादव, सुबोध यादव, बीको यादव, राजकुमार यादव, अकेसर यादव, चंद्रशेखर यादव, दिनेश यादव, जनार्दन यादव, रौशन यादव, पांडव यादव व सुंदर यादव का घर जले हैं.
इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के लाखों रुपये के अनाज, कपड़े, बर्तन व अन्य सामग्री जल गयी. अगलगी घटना के बाद पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. राजस्व कर्मचारी द्वारा पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है़ जिससे पीड़ितों को अविलंब राहत सामग्री तथा मुआवजे की राशि का भुगतान किया जा सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement